Lord Balfour: फिलिस्तीन में यहूदियों के घर की घोषणा करने वाले लॉर्ड बालफोर की पेंटिंग को फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट किया नष्ट, ऐसे आए रिएक्शन
UK News: लॉर्ड बालफोर की तस्वीर वाली पेंटिंग को एक फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट ने नष्ट कर दिया. बालफोर ने 1917 में एक समझौते की घोषणा की थी, जिसमें फिलिस्तीन में यहूदियों के लिए घर का समर्थन किया गया था.
![Lord Balfour: फिलिस्तीन में यहूदियों के घर की घोषणा करने वाले लॉर्ड बालफोर की पेंटिंग को फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट किया नष्ट, ऐसे आए रिएक्शन Palestinian activist slashes painting of Arthur James Balfour who announced home for Jewish in Palestine Lord Balfour: फिलिस्तीन में यहूदियों के घर की घोषणा करने वाले लॉर्ड बालफोर की पेंटिंग को फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट किया नष्ट, ऐसे आए रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/5bceef283489aa9792d1fe07a57c56b81709992666641488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arthur James Balfour Painting: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान शुक्रवार (8 मार्च) को एक फिलिस्तीनी समर्थक ने ब्रिटेन के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री आर्थर जेम्स बालफोर की सन 1914 की पेंटिंग पर लाल रंग से स्प्रे करने के बाद उसे काट दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कैंब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज में घटी.
कौन थे आर्थर जेम्स बालफोर?
आर्थर जेम्स बालफोर को लॉर्ड बालफोर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 1902 से 1905 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था और लॉयड जॉर्ज के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री के रूप में कार्य करते हुए कैबिनेट की ओर से 1917 में बालफोर समझौते का घोषणा की थी, जिसमें फिलिस्तीन में यहूदी लोगों के लिए घर का समर्थन किया गया था. कुछ इतिहासकार इसे अरब-इजरायल संघर्ष के शुरुआती बिंदु के रूप में देखते हैं.
घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे इंटरनेट यूजर्स
बालफोर की पेंटिंग को नष्ट करने की घटना पर इंटरनेट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने का मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने ऐसे कृत्य के खिलाफ कठोर कदम उठाने की वकालत की है तो कुछ ने इसे सही ठहराया है. एक यूजर ने कहा कि ऐसे प्रदर्शकारियों को जेल में डाल देना चाहिए, वहीं एक यूजर ने कहा कि अब यह कला है.
फिलिस्तीन एक्शन नामक एक्स हैंडल ने कहा कि उसके एक कार्यकर्ता ने इस पेंटिंग को नष्ट कर दिया. हैंडल ने इस घटना पर एक पोस्ट में हैशटैग #BritainIsGuilty (ब्रिटेन दोषी है) लिखा. इस हैंडल से एक और पोस्ट में घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ''1917 में की गई बालफोर घोषणा ने जमीन छीनने का वादा करके फिलिस्तीन के जातीय सफाए को शुरू किया, जिसे करने का अधिकार अंग्रेजों को कभी नहीं था.''
BREAKING: Palestine Action spray and slash a historic painting of Lord Balfour in Trinity College, University of Cambridge.
— Palestine Action (@Pal_action) March 8, 2024
Written in 1917, Balfour’s declaration began the ethnic cleansing of Palestine by promising the land away — which the British never had the right to do. pic.twitter.com/CGmh8GadQG
कैंब्रिजशायर पुलिस कर रही छानबीन
कैंब्रिज इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही पेंटिंग को नष्ट करने का वीडियो इंटरनेट पर आया, कैंब्रिजशायर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ट्रिनिटी कॉलेज के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सार्वजनिक घंटों के दौरान आर्थर जेम्स बालफोर के चित्र को नुकसान पहुंचाया गया. कैंब्रिजशायर पुलिस ने कहा कि उसे 8 मार्च की दोपहर को ऑनलाइन रिपोर्ट प्राप्त हुई थी और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Pentagon Report on UFO: एलियंस पर US का सबसे बड़ा खुलासा, 1950-60 में दिखने वाले UFO थे अमेरिकी प्लेन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)