Palestinian Prisoner Dead in Israel : इजरायल के अस्पताल में फिलिस्तीनी कैदी की मौत से भड़के ये संगठन, कर दिया बड़ा ऐलान
Palestinian Prisoner Dead in Israel : इजरायल के अस्पताल में एक घायल फिलिस्तीनी कैदी की मौत हो गई. फिलिस्तीनी युवक को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था
Palestinian Prisoner Dead in Israel : इजरायल के अस्पताल में एक घायल फिलिस्तीनी कैदी की मौत हो गई. फिलिस्तीनी युवक को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. फिलिस्तीन के कैदी और पूर्व कैदी मामलों के प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की है. प्राधिकरण ने कहा कि एक घायल फिलिस्तीनी कैदी की इजरायली अस्पताल में मौत हो गई है. उत्तरी पश्चिमी तट के तुलकरम के सैदा कस्बे के 19 वर्षीय जहीर रद्दाद के रूप में उसकी पहचान हुई. रविवार को जारी बयान में कहा गया कि रद्दाद को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जब इजरायली सेना ने उसे गोली मार दी थी. सैन्य अभियान के दौरान उसे शहर में इजरायली सैन्य वाहनों में आगे बैठाकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया था. बयान के अनुसार, रद्दाद की मौत के बाद 7 अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक इजरायल की जेलों में मरने वाले कैदियों की संख्या बढ़कर अब 23 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रद्दाद की मौत पर इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है.
40 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए
अक्टूबर 2023 से, इजराइल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर युद्ध छेड़ रहा है, जिसमें 40,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जब आंदोलन ने पट्टी से सटे इज़राइली शहरों पर अभूतपूर्व हमला किया था, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। बयान में आगे बताया गया कि रद्दाद को गंभीर स्थितियों के चलते मीर अस्पताल में रखा गया था. कई सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. गंभीर स्थिति के बावजूद इजरायली अधिकारियों ने रविवार को मृत्यु होने तक उसे हिरासत में रखा.
फिलिस्तीनी संगठनों ने इजरायली की इस कार्रवाई की निंदा की और इसे अपराध बताया. इजरायल और गाजा पट्टी पर अब भी तनाव है. पिछले साल अक्टूबर से अब तक 40,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कब्जे वाले पश्चिमी तट पर अब तक कम से कम 641 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और लगभग 5,400 अन्य घायल हुए हैं.