संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के राजदूत ने इस्राइल पर पिछले 10 दिनों में अवैध व्यवहार का आरोप लगाते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. रियाद मंसूर ने कहा है कि इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का 6000 नए घरों के निर्माण की मंजूरी देना ‘अभूतपूर्व’ है. मंसूर का कहना है कि यह संख्या 2016 की तमाम संख्या से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि नेतन्याहू लगातार इस तरह का अवैध व्यवहार जारी रखकर दो देशों के बीच दो राष्ट्रों के समाधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं.


मंसूर और संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह के प्रमुख ने यूक्रने के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत और परिषद के मौजूदा अध्यक्ष व्लादिमीर येल्चेनको के साथ हुई बैठक के बाद कल संवाददाताओं से बात की. उन्होंने नई बसावट का विरोध किया और परिषद के उस प्रस्ताव को लागू करने की मांग की, जिसमें इस्राइली बस्तियों के निर्माण की निंदा की गई थी और निर्माण पर रोक लगाने को कहा गया था. यह प्रस्ताव दिसंबर में लाया गया था.