Earthquake In Panama: पनामा में बुधवार (24 मई) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक पनामा के प्यूर्टो ओबाल्डिया में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप की गहराई पनामा शहर से 10 किमी दूर 264 किमी अंदर आया था.
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसके अलावा स्थानिय प्रशासन ने भूकंप के बाद किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं दी है.
पनामा में एक महीना पहले भूकंप
पनामा में एक महीना पहले भी 6.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. हालांकि. उस वक्त भी किसी भी तरह के नुकसान का सामना नहीं हुआ था. ये भूकंप को पनामा के तट पर आया था. भूकंप का केंद्र चिरिकि प्रांत मे बोका चीका से लगभग 72 किलोमीटर साउथ में था. इसके इफेक्ट पड़ोसी देश कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस में भी महसूस किए गए थे. उस वक्त पनामा में एक फुटबॉल मैच के दौरान मैदान मे ही गिर गया था और स्टेडियम की लाइट्स ऑफ हो गई थी.
चार दिन पहले ही यानी 20 मई को न्यू कैलेडोनिया (New Caledonia) के पूर्व में प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में शनिवार (20 मई) को 7.1 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक उसी क्षेत्र में एक दिन पहले एक बड़ा भूकंप आया था, जो 7.7 तीव्रता का था.
क्यों महसूस होते है भूकंप के झटके
भू-विज्ञान के मुताबिक पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. जब भी ये प्लेटें टकराती हैं तो एक ऊर्जा निकलती है. इस ऊर्जा को ही भूकंप कहा जाता है. वहीं, जिस जगह पर चट्टानें टूटती हैं या टकराती हैं, उसे भूकंप का केंद्र या हाइपरसेंटर या फोकस कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:Pacific Ocean Earthquake: भूकंप के झटके से फिर कांपा प्रशांत महासागर, सुनामी का अलर्ट जारी