Papua New Guinea Funeral Tradition: यहां अंतिम संस्कार के भोज में लाश पकाकर खाते थे लोग, जानें क्यों करते थे ऐसा
Papua New Guinea: अफ्रीकी देश पापुआ न्यू गिनी के फोर जनजाति के लोग अपने प्रियजनों को सड़ने से बचाने के लिए उनकी लाश को खा जाते थे. हालांकि, कुछ समय के बाद उन्होंने इस तरह की परंपरा को खत्म कर दिया.
Papua New Guinea Funeral Tradition: क्या आपने सुना है कि किसी के मृत्यु भोज में लोग मृतक के शव को ही पका कर खा लेते हों. इसे सुनकर ही डर लगने लगता है, लेकिन इस दुनिया में ये भी संभव है. दरअसल, अफ्रीकी (Africa) देश पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में रहने वाले फोर जनजातियों की प्रथाएं ऐसे ही एक अजीबोगरीब परंपरा के तहत मृत्यु भोज में मरने वाले की लाश को पकाकर खाते थे.
वैसे, दुनिया में कई ऐसी जनजातियां हैं, जो इसी तरह के अजीबोगरीब प्रथाओं और परंपराओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पापुआ न्यू गिनी में भी कुछ ऐसी ही अजीबो-गरीब प्रथाएं हैं, जो आम इंसानों की सोच के परे हैं.
एक बेहद ही डरावनी परंपरा
अफ्रीकी देश पापुआ न्यू गिनी में अंतिम संस्कार को लेकर एक बेहद ही डरावनी परंपरा थी. पापुआ न्यू गिनी के फोर जनजाति लोग अंतिम संस्कार में अपने सगी संबंधियों की लाश को खाते थे. ये तब किया जाता था, जब ये लोग अंतिम संस्कार के समय एक भोज का आयोजन करते थे और सभी पुरुष लोग मरने वाले आदमी का मांस पकाकर खाते थे. उनका मानना है कि मरे हुए लोगों के शरीर को दफन करने के बाद कीड़े लग जाते थे. इससे उनकी पूरा शरीर सड़ जाता था.
इस तरह की परंपरा खत्म हो गई
अफ्रीकी देश पापुआ न्यू गिनी के फोर जनजाति के लोग अपने प्रियजनों को सड़ने से बचाने के लिए उनकी लाश को खा जाते थे. हालांकि, कुछ समय के बाद उन्होंने इस तरह की परंपरा को खत्म कर दिया. लाश खाने की वजह से उनको कुरु नाम की बीमारी हो गई, जिसके वजह से इन लोगों को ठीक से चलने में परेशानी होने लगी और खाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
फोर जनजाति के लोगों कुरु बीमारी से मरने लगे. हालांकि, इस तरह की अजीबो-गरीब परंपरा सिर्फ अफ्रीकी देशों में ही बल्कि दुनिया के कुछ ऐसे भी देश है, जहां अंतिम संस्कार को लेकर बेहद ही डरावने नियम है.
ये भी पढ़ें:Earthquake: पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में लगे भूकंप के तेज झटके, अलर्ट जारी, सुनामी आने की आशंका