Papua New Guinea Landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग
Papua New Guinea Landslide Incidence: पापुआ न्यू गिनी में भारी भूस्खलन के बाद संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का कहना है, '670 से अधिक लोग मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं.'
![Papua New Guinea Landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग Papua New Guinea Landslide Killed Several People Over 670 people under soil after massive landslide Papua New Guinea Landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही, हादसे में 5 की मौत, UN बोला- मलबे में दबे 670 से ज्यादा लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/769c608d5511d6e92899e2148d2760061716716081484426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Papua New Guinea Massive Landslide: पापुआ न्यू गिनी भयंकर भूस्खल में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 670 से ज्यादा लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. इस बात की जानकारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने रविवार (26 मई) को दी. यूएन कहा कि आपातकालीन टीमों ने पापुआ न्यू गिनी के बड़े पैमाने पर भूस्खलन के मलबे से तीन शव निकाले, चेतावनी दी कि इस आपदा में मरने वालों की संख्या पांच हो सकती है, जहां सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है.
दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र में संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी के मिशन के प्रमुख सेरहान एक्टोप्राक ने कहा कि संशोधित मौत का आंकड़ा यमबली गांव और एंगा प्रांतीय अधिकारियों की गणना पर आधारित था कि शुक्रवार के भूस्खलन से 150 से अधिक घर दब गए थे. पिछला अनुमान 60 घरों का था. एक्टोप्राक ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया, "वे अनुमान लगा रहे हैं कि इस समय 670 से अधिक लोग मिट्टी के नीचे हैं."
लोगों के बचे होने की उम्मीद बहुत कम
स्थानीय अधिकारियों ने शुरू में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 100 या उससे अधिक बताई थी. रविवार तक केवल पांच शव और छठे पीड़ित का एक पैर बरामद किया गया था. एक्टोप्राक ने कहा कि क्रू ने 6 से 8 मीटर (20 से 26 फीट) गहराई में जमीन और मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों को खोजने की उम्मीद छोड़ दी है. ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में प्रशांत राष्ट्र में मीडिया ने कहा है कि शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 300 से अधिक लोग और 1,100 से अधिक घर दब गए. राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से लगभग 600 किमी (370 मील) उत्तर-पश्चिम में एंगा प्रांत में काओकलाम गांव जमींदोज हो गया.
6 से ज्यादा गांव हुए प्रभावित
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग ने कहा कि प्रांत के मुलिताका क्षेत्र में भूस्खलन से छह से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी आईओएम ने कहा कि 100 से अधिक घर, एक प्राथमिक विद्यालय, छोटे व्यवसाय और स्टॉल, एक गेस्टहाउस और एक पेट्रोल स्टेशन जमींदोज हो गए.
ये भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी में भारी तबाही, भूस्खलन में 100 से अधिक लोगों की मौत का अनुमान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)