पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मचा घमासान! खूनी हिंसा में 47 की मौत, पाकिस्तानी झंडे भी फाड़े
Violence in Pakistan: शुक्रवार (22 नवंबर) को शिया और सुन्नी मुसलमानों के लोगों के बीच खूनी हिंसा हुई. इसके बाद दोनों गुटों में अस्थिरता बनी हुई है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी इलाके में मुस्तैद है.
![पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मचा घमासान! खूनी हिंसा में 47 की मौत, पाकिस्तानी झंडे भी फाड़े parichinar news sunni muslims brutally killed by shia muslims in pakistan, mobile services has taken down पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच मचा घमासान! खूनी हिंसा में 47 की मौत, पाकिस्तानी झंडे भी फाड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/410db1d78d8fad0d5a4e9688e53ffb1e17323538926541126_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Violence : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम स्थित बागन बाजार में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच खूनी हिंसा लगातार देखने को मिल रही है. इस खूनी हिंसा में अब तक 47 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. शुक्रवार (22 नवंबर) की रात को शिया मुसलमानों ने सुन्नी मुसलमानों के इलाके में हथियारों के साथ हमला कर दिया. कितने ही सुन्नी मुसलमानों के घरों को जलाकर रख दिया.
वहीं, कई लोगों को जान से मार डाला. उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों की हिंसा में अब तक 47 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि बीती रात ही 20 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर शिया मुसलमानों ने पाकिस्तान के एक बड़े झंडे को भी फाड़कर उसी जगह पर लहरा दिया.
पाकिस्तानी प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
पैराचिनार इलाके में सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए पाकिस्तानी प्रशासन ने पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया और मोबाइल सेवा भी बंद कर दिया गया है. पैराचिनार इलाके में सभी व्यापार और शैक्षणिक संस्थानों को बंद दिया गया है. यह पूरा इलाका अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है, जहां पहले भी बड़े पैमाने पर शिया-सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा की घटना हो चुकी है.
सुन्नी मुसलमानों ने शिया मुस्लिमों पर बोला था हमला
पैराचिनार इलाके में शुक्रवार (22 नवंबर) को हजारों की संख्या में शिया मुसलमानों की भीड़ सड़कों पर उतर आए. इससे पहले करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ शिया मुसलमान पेशावर से पैराचिनार जा रहे थे. इस दौरान उनपर बगान कस्बे में सुन्नी हथियारबंद गुटों ने भारी हथियारों से हमला बोल दिया.
पाकिस्तान में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच हिंसा का इतिहास
एएफपी की रिपोर्ट की मुताबिक, पूरे इलाके में हालात बहुत ही ज्यादा तनावपूर्ण हैं. इसी वजह से मोबाइल सेवा को बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहना है कि शिया मुसलमानों पर सुन्नी गुटों ने गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए. हमला करीब 30 मिनट तक चला. डॉन अखबार के मुताबिक, इस घटना में 16 लोग घायल हुए, जिसमें से 11 गंभीर हालत में है. इसी हिंसा के बाद से शिया मुस्लिम गुट भड़का हुआ है. कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर ने मरने वालों की आंकड़ों की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ेंः बुशरा बीबी की सऊदी अरब को लेकर बयान से पाकिस्तान में बवाल, शाहबाज शरीफ बोले- हाथों को तोड़...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)