पेरिस: कल आधी रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के सैरसपाटे वाली जगह बड़ा हमला हुआ है. जिसमें एक पुलिसवाले की मौत हो गई है जबकि दो घायल हुए हैं. पुलिस ने तुरंत मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकी का पीछा किया औऱ जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.


पेरिस पुलिस आतंकी हमले के नजरिए से गोलीबारी की जांच कर रही है. फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इसके पहले हुए हमले ने दुनिया की नींद उड़ा दी है. सैरसपाटे के लिए मशहूर पेरिस के शांजे लीजे नाम की जगह पर एक आतंकी ने कार से उतरकर पुलिस पर ऑटोमैटिक हथियार से गोलियां बरसा दीं. पुलिसवालों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकी को ढेर कर दिया.



पेरिस पुलिस की प्रवक्ता जोहाना प्राइमवर्ट ने बताया कि हमलावर ने फ्रैंकलिन रूसवेल्ट सबवे स्टेशन के निकट कल रात पुलिस को निशाना बनाया.


आतंकी हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन आईएस ने ली है. फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. पूरे फ्रांस में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है. राष्ट्रपति चुनाव में इस्लामिक आतंकवाद बड़ा मुद्दा है. ऐसे वक्त में इस हमले ने दुनिया की नींद उड़ा दी है.



बता दें कि फ्रांस में 2015 से अब तक आतंकी हमलों में 238 लोग मारे जा चुके हैं.