Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास बुधवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस वाले दिन यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है. विमान में 67 लोग सवार थे. इनमें 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे. इनमें से 42 लोगों की हादसे में मौत हो गई.
दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं. विमान में लगी आग को बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बता दें कि यह विमान अज़रबैजान एयरलाइंस संचालित करता था. यह बाकू से उड़ान भरकर रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था, लेकिन, ग्रोज्नी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया था.
42 लोगों के मरने की आशंका
AP की रिपोर्ट के मुताबिक कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय का कहना है कि अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान दुर्घटना में 42 लोगों के मरने की आशंका है. फ्लाइट पर सवार लोगों की संख्या इस प्रकार है.
देश पैसेंजर
अजरबैजान- 37
रूस- 16
कजाकिस्तान- 6
किर्गिस्तान- 3
आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची
कजाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान में 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे. कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं. विमान में लगी आग को बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है. हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन हादसे का शिकार
फ्लाइट राडार 24 के अनुसार जो विमान हादसे का शिकार हुआ है. वो अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर ईआरजे-190 था. इसने सुबह 3:55 बजे UTC (9:25 भारतीय समय) पर बाकू से ग्रोज्नी के लिए उड़ान भर था. फ्लाइट में GPS की प्रॉब्लम पैदा हो गई, जिसके कारण दुर्घटना से पहले इसने काम करना बंद कर दिया था. वहीं हादसे से जुड़े एक अन्य वीडियो में देखा गया है कि दुर्घटनास्थल पर कई लोग मौजूद है.
ये भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन में बिगाड़ा क्रिसमस का माहौल, कर दी मिसाइलों और ड्रोन की बारिश, हमले से दहल उठा खार्कीव