Watch: चंद सेकेंड में आग का गोला बना 67 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान सरकार ने बताया कि हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे.
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024) को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में 67 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 42 लोगों के मौत की आशंका है. इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो पूरी कहानी बयां कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता है और. वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है. धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा है.
BREAKING: Passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan pic.twitter.com/M2DtYe6nZU
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
कोहरे के कारण बदला गया था रूट
इस हादसे के बाद रूसी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विमान का संचालन अजरबैजान एयरलाइंस कर रही थी. इसने रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोजनी के लिए टेकऑफ किया था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया.
First video has appeared from the crash site of the Azerbaijan Airlines plane in Kazakhstan's Aktau.
— RT (@RT_com) December 25, 2024
The plane was traveling from Baku to Grozny, and reportedly requested emergency landing before the tragedy happened. pic.twitter.com/PTi1IWtz1w
सोशल मीडिया पर विमान हादसे के बाद रेस्क्यू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विमान का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि अगला हिस्सा डैमेज हो चुका है. टूटे हुए विमान के अंदर से राहत कार्य में लगे कुछ लोग जीवित यात्रियों को निकालते भी दिख रहे हैं. वीडियो में हादसे के एक घंटे बाद भी विमान के कुछ हिस्सों से धुआं निकलता दिख रहा है.
अभी तक 42 लोगों की मौत की आशंका
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने दोपहर 2 बजे स्टेटमेंट जारी कर बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, इस विमान में बैठे यात्रियों की जानकारी भी सामने आई है. विमान में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें:
'महिलाओं-बच्चों की मौत हुई', पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर आगबबूला हुआ तालिबान, बोला- बदला लेंगे