Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024) को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में 67 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 42 लोगों के मौत की आशंका है. इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो पूरी कहानी बयां कर रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता है और. वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है. धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा है.
कोहरे के कारण बदला गया था रूट
इस हादसे के बाद रूसी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विमान का संचालन अजरबैजान एयरलाइंस कर रही थी. इसने रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोजनी के लिए टेकऑफ किया था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया.
सोशल मीडिया पर विमान हादसे के बाद रेस्क्यू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विमान का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि अगला हिस्सा डैमेज हो चुका है. टूटे हुए विमान के अंदर से राहत कार्य में लगे कुछ लोग जीवित यात्रियों को निकालते भी दिख रहे हैं. वीडियो में हादसे के एक घंटे बाद भी विमान के कुछ हिस्सों से धुआं निकलता दिख रहा है.
अभी तक 42 लोगों की मौत की आशंका
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने दोपहर 2 बजे स्टेटमेंट जारी कर बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, इस विमान में बैठे यात्रियों की जानकारी भी सामने आई है. विमान में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें:
'महिलाओं-बच्चों की मौत हुई', पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर आगबबूला हुआ तालिबान, बोला- बदला लेंगे