Plane Crash in Tanzania: तंजानिया के हवाई अड्डे (Tanzania Airport) के पास रविवार (6 नवंबर) की सुबह एक यात्री विमान विक्टोरिया झील (Victoria Lake) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विक्टोरिया झील जो क्षेत्रफल के हिसाब से अफ्रीका (Africa) की सबसे बड़ी झील है, बुकोबा हवाई अड्डे के पास है. अधिकारियों के अनुसार विमान में दर्जनों यात्री सवार थे, हालांकि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या का पता नहीं चल पाया है. तंजानिया ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (TBC) ने बताया कि अब तक पंद्रह लोगों को बचाया गया है.


तंजानिया एयरलाइन कंपनी प्रेसिजन एयर ने कहा कि उड़ान तटीय शहर दार एस सलाम से आ रही थी. इस विमान के झील में डूबे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीएनओ न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे विमान झील में आधे से भी ज्यादा डूबा हुआ है. इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को बचाने के लिए कई पानी के जहाज विमान के ईर्द-गिर्द पहुंच चुके हैं. 


 






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
टीबीसी ने आगे बताया कि बचाव नौकाओं को तैनात किया गया था और विमान में फंसे अन्य यात्रियों को बचाने के लिए आपातकालीन कर्मचारी मौजूद थे. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि विमान का ज्यादातर हिस्सा झील में डूबा हुआ है. कागेरा प्रांत के पुलिस कमांडर विलियम म्वामपाघले ने एसोसिएटेड प्रेस के हवाले से कहा, "हम काफी संख्या में लोगों को बचाने में कामयाब रहे हैं."


राहत और बचाव अभियान जारी
पुलिस कमांडर (Police Commander) ने आगे कहा, “जब विमान लगभग 100 मीटर (328 फीट) बीच में था, तो उसे समस्याओं और खराब मौसम (Bad Weather) का सामना करना पड़ा. बारिश हो रही थी और विमान पानी में गिर गया. सब कुछ नियंत्रण में है.” हादसे के बाद बचाव कार्य जारी था.


यह भी पढ़ेंः


Watch: गुजरात चुनाव के पहले नेहा सिंह राठौर का नया गाना, पूछा- 'गुजरात में का बा?', PM मोदी की जनसभा पर यूं कसा तंज


Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात की सबसे हॉट सीट जो सीधा चुनती है CM, पाटीदार समाज का है दबदबा