Viral Video: पाकिस्तानी फ्लाइट में पैसेंजर का हंगामा, क्रू मेंबर्स से की बदतमीजी और खिड़की पर मारी लात
Trending Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में आप एक यात्री को फ्लाइट के अंदर जबरदस्त हंगामा करते हुए देख सकते हैं.
Passenger Creates Mid-air Ruckus: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. पेशावर से दुबई जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने प्लेन के अंदर ही हंगामा खड़ा कर दिया. इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो गया है. आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि यात्री ने अचानक सीटों पर घूंसा मारना शुरू कर दिया और विमान की खिड़की पर भी जोर से लात मारी.
हिंसक यात्री को किया ब्लैकलिस्ट
आपको बता दें कि इस मामले में एयरलाइंस ने सख्ती करते हुए यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसक यात्री ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ भी बदतमीजी की और जमकर कोलाहल मचाया.
Passenger tries to break a cabin window of a #Pakistan International Airlines Airbus A320 bound from #Peshawar to #Dubai. pic.twitter.com/JNy6XjEAMS
— Yusra Askari (@YusraSAskari) September 19, 2022
नमाज के लिए हंगामा?
फ्लाइट के कैप्टन ने दुबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया और सुरक्षा मांगी. दुबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. यह घटना 14 सितंबर की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शख्स फ्लाइंट के अंदर हंगामा नमाज करने के लिए किया.
क्रू मेंबर्स ने यात्री को सीट से बांधा
मीडिया आउटलेट ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए क्रू मेंबर्स ने उसे विमानन कानून के मुताबिक उसकी सीट से बांध दिया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के अधिकारियों के मुताबिक, एयरलाइन ने इस उपद्रवी यात्री को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Covid in US: जो बाइडेन बोले- कोरोना महामारी खत्म, आंकड़ों में कोविड से रोजाना मर रहे सैकड़ों अमेरिकी
ये भी पढ़ें- अमेरिका और तालिबान के बीच हुई कैदियों की अदला-बदली, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल?