America: पिछले कुछ समय से फ्लाइट से जुड़ी अजीबोगरीब ख़बरें सामने आ रही हैं. खास कर अमेरिकी एयरलाइन्स चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल के दिनों में अमेरिकी एयरलाइन्स से जुड़ी कई तरह की ख़बरें आई है. अब एक बार फिर कुछ इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


दरअसल, न्यू जर्सी से अटलांटा जाने वाली फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट से एक महिला को वोट कर उतारा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिखने वाली महिला और अन्य यात्री के बीच किसी बात पर बहस हुई. जिसके बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला और विमान में सवार अन्य यात्री के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया. 


टिकटॉक पर साझा किया गया वीडियो 


बढ़ते विवाद के बाद विमान में सवार सभी यात्रिओं ने विवाद सुलझाने के लिए मतदान किया. टिकटॉक पर साझा किये गए वीडियो में यात्रियों को मतदान के लिए हाथ उठाते देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों ने हाथ उठाकर वोट किया कि लड़ाई करने वाली महिला को विमान से उतारा जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लोग महिला को फ्लाइट से उतारना चाहते हैं उन्होंने अपना हाथ उठाया है. 


वीडियो पोस्ट करने वाले ने दावा किया कि फ्लाइट कर्मचारी ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि महिला को फ्लाइट से हटा दिया जाए, तो कृपया अपना हाथ उठाएं; मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. इस पर करीब विमान में सवार 40 हाथ ऊपर दिए गए. महिला के पक्ष में केवल एक शख्स ने हाथ उठाया. 






वीडियो के कैप्शन लिखा गया है कि इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं लेकिन इस आदमी ने अकेले पूरी फ्लाइट में महिला का साथ दिया. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. 


ये भी पढ़ें : New Zealand : न्यूजीलैंड में 33 साल के भारतीय मूल के शख्स को भुगतनी होगी उम्रकैद की सजा, जानें क्या था गुनाह