Pelosi Taiwan Visit: पेलोसी के ताइपे पहुंचने से पहले डाउन हुईं ताइवान की कई सरकारी वेबसाइट, साइबर अटैक की आशंका
यूएस (USA) हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) आज ताइवान (Taiwan) पहुंच रही हैं. उनके ताइपे (Taipei) पहुंचने से पहले ताइवान के प्रेसिडेंशियल हाउस की वेबसाइट समेत कई सरकारी वेबसाइट डाउन हो गई हैं.
![Pelosi Taiwan Visit: पेलोसी के ताइपे पहुंचने से पहले डाउन हुईं ताइवान की कई सरकारी वेबसाइट, साइबर अटैक की आशंका Pelosi Taiwan Visit Many Taiwan government websites down before Pelosi reaches Taipei Pelosi Taiwan Visit: पेलोसी के ताइपे पहुंचने से पहले डाउन हुईं ताइवान की कई सरकारी वेबसाइट, साइबर अटैक की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/e356069c37ff202d90765394499fc0461659445441_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pelosi Taiwan Visit: यूएस (USA) हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) आज ताइवान (Taiwan) पहुंच रही हैं. उनके ताइपे (Taipei) पहुंचने से पहले ताइवान के प्रेसिडेंशियल हाउस की वेबसाइट समेत कई सरकारी वेबसाइट डाउन हो गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि यह एक साइबर अटैक (Cyber Attack) हो सकता है.
चीन ने आधिकारिक तौर पर पेलोसी की ताइवान यात्रा का विरोध किया है. उसने कहा कि अगर पेलोसी ताइवान का यात्रा करती हैं तो चीनी सेनाएं शांति से नहीं बैठी रहेंगी. इस यात्रा से चीन और अमेरिका के बीच के आपसी संबंध बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच गये हैं.
पेलोसी की यात्रा पर क्या है चीन की धमकी?
चीन के विदेश विभाग ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी करते हुए कहा कि वह अमेरिकी स्पीकर की यात्रा से जुड़ी खबरों पर करीब से नजर रख रहा है और यूएस को इस 'उकसावे' के लिए 'गंभीर' कीमत चुकानी होगी. वहीं इस घटनाक्रम पर अब रूस भी कूद पड़ा है. उसने चीन का समर्थन करते हुए कहा कि पेलोसी की संभावित ताइवान यात्रा पूरी तरह से उकसावे वाली कार्रवाई है.
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चीन की सैन्य धमकियों और संभावित कार्रवाई से निपटने के लिए अमेरिका ने अपने नेवल एयरक्राफ्ट कैरियर ताइवान की ओर रवाना कर दिये हैं. वहीं ताइवान की मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पेलोसी मलेशिया की यात्रा करने के बाद ताइपे पहुंचेंगी और वहीं पर रात बिताएंगी.
पेलोसी के लिए क्या हैं सुरक्षा इंतजाम?
चीन (China) की धमकियों के बीच अमेरिकी नौसेना (US Navy) का 7वां बेड़ा साऊथ चाइना सी (South China Sea) की तरफ मूव कर गया है. पेलोसी के विमान को अमेरिका वायु सेना (US Air Force) के लड़ाकू विमान सुरक्षित लैंडिंग के लिए एस्कार्ट कर सकते हैं. अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत USS रोनाल्ड रीगन और उसके साथ चलने वाले युद्धक बेड़े को पहले ही दक्षिण चीन सागर में तैनात किया जा चुका है.
UN Chief's Warning: ‘परमाणु तबाही’ से महज एक कदम दूर है दुनिया, यूएन चीफ की चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)