Lebanon Pager Attack: अपने 50 हजार लोगों को लेबनान से निकालेगा अमेरिका, इजरायल कर रहा है बड़े हमले की तैयारी!
Lebanon Crisis: इजरायल ने देश के दक्षिण से उत्तर तक हजारों विशेष बलों और पैराट्रूपर्स की एक सैन्य टुकड़ी तैनात की है. ये सैनिक पहले महीनों से गाजा पट्टी में लड़ रहे थे.
![Lebanon Pager Attack: अपने 50 हजार लोगों को लेबनान से निकालेगा अमेरिका, इजरायल कर रहा है बड़े हमले की तैयारी! Pentagon is to evacuate about 50000 Americans israel Is Close to Launching Ground War in Lebanon Lebanon Pager Attack: अपने 50 हजार लोगों को लेबनान से निकालेगा अमेरिका, इजरायल कर रहा है बड़े हमले की तैयारी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/3131dc889e94a146395d5e379d7915401726745552644330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lebanon Crisis: लेबनान में पेजर ब्लास्ट और हिज्बुल्लाह की ओर से इजरायलियों चौकियों पर हमले के बाद अब अमेरिका लगभग 50,000 अमेरिकियों को लेबनान से साइप्रस तक निकालने की योजना पर काम कर रहा है. अमेरिका ने अंदेशा जताया है कि इजरायल लेबनान में जमीनी युद्ध शुरू करने के करीब है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने अधिकारियों के साथ बैठक में चिंता व्यक्त की कि इजरायल "जल्द ही एक आक्रामक शुरू कर सकता है." अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इजरायल ने देश के दक्षिण से उत्तर तक हजारों विशेष बलों और पैराट्रूपर्स की एक सैन्य टुकड़ी तैनात की है. ये सैनिक पहले महीनों से गाजा पट्टी में लड़ रहे थे.
लेबनानी एयरपोर्ट पर पेजर्स पर प्रतिबंध
अमेरिका के भारतीय दूतावास में व्यक्ति का मिला शव, मेट्रोपोलिन पुलिस ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)