UFO देखे जाने के वीडियो के बाद पेंटागन चिंतिंत, अमेरिका ने जांच के लिए बनाई टास्क फोर्स
दावा है कि अमेरिका की वायुसेना ने कई बार यूएफओ देखा है. यूएफओ से जुड़े वीडियो भी रिलीज किए गए हैं. ये वीडियो अमेरिकी नेवी पायलट्स ने बनाए थे.
वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) का पता लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. अप्रैल में अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने यूएफओ देखे जाने के तीन वीडियो जारी किए थे. इसके बाद जून में सरकार की बजट रिपोर्ट में इसका जिक्र होने के बाद से टास्क फोर्स के गठन को लेकर अटकलें लग रही थीं.
पेंटागन ने ऐलान किया है कि अमेरिका ने औपचारिक तौर पर यूएफओ का पता लगाने के लिए टास्क फोर्स बना दी गई है. इससे पहले चार अगस्त को डेप्युटी सेक्रटरी ऑफ डिफेंस डेविड एल नॉरकिस्ट ने अनाइडेंटिफाइड एरियल फिनोमिना) टास्क फोर्स बनाए जाने की अनुमति दी थी. ये टास्क फोर्स खतरनाक घटनाओं पर नजर रखी रहेगी.
पेंटागन ने जारी किए थे UFO के तीन वीडियो दावा है कि अमेरिका की वायुसेना ने कई बार यूएफओ देखा है. यूएफओ से जुड़े वीडियो भी रिलीज किए गए हैं. ये वीडियो अमेरिकी नेवी पायलट्स ने बनाए थे और ये नए वीडियो नहीं हैं. इनमें से एक वीडियो नवंबर 2004 का है और दो वीडियो जनवरी 2015 के हैं. इनमें से दो वीडियो न्यूयॉर्क टाइम्स में साल 2017 में पब्लिश किए गए थे लेकिन पेंटागन ने इन तीनों वीडियो की पुष्टि साल 2019 में की थी.
वीडियो में दिख रही हवाई चीज 'अज्ञात' की कैटेगरी में ही रखी गई है. वीडियो में उड़ती दिख रही चीजों को पेंटागन की तरफ से Unexplained Aerial Phenomenon ही बताया गया है. जारी किए गए वीडियो में दिखा जा रहा है कि एक अंडाकार उड़नतश्तरी जैसा विमान आसमान में उड़ रहा है. पायलट को ये कहते भी सुना गया कि ये तो घूम रहा है.
ये भी पढ़ें-