चांद की यात्रा पर जाने वाले लोगों का सपना जल्द हो सकता है पूरा, जापान के अरबपति युसाकु मीजावा ने दिया ऑफर
चांद की यात्रा पर जाने वाले लोगों का सपना अब पूरा हो सकता है. दरअसल, जापान की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन कंपनी के मालिक युसाकु मीजावा ने कहा है कि उन्होंने साल 2023 में चांद पर जाने वाले एक यान की 8 सीटें खरीद ली है. बता दें कि सीट बुक कराने के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.
चांद पर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों का सपना जल्द पूरा हो सकता है. दरअसल, साल 2023 में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स चांद पर एक यान भेजने की तैयारी कर रही है. इस मिशन की खास बात यह है कि इस मिशन में इंसान को भेजा जाना है. इस मिशन पर जाने वाले लोगों को पहले से टिकट बुक करानी होगी. वहीं, एक सीट की कीमत करोड़ों रुपये होगी. इसी बीच जापान की सबसे बड़ी ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी जोजो के मालिक युसाकु मीजावा ने कहा है कि उन्होंने इस मिशन के तहत जाने वाले यान की 8 सीटें खरीद ली हैं.
युसाकु मीजावा के अनुसार, उन्होंने इस यान में 8 लोगों के जाने की योजना बनाई है. हालांकि, उन्होंने इन 8 यात्रियों के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, "आप भी इस यात्रा के लिए आवेदन दे सकते हैं." उन्होंने आगे लिखा, "मून मिशन के तहत जाने वाले यान की आठ सीटें खरीद ली है और अब एक सीट आपकी भी हो सकती है. चांद पर जाने का यह सफर पूरी तरह प्राइवेट हो सकता है."
शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
युसाकु मीजावा ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत कर दी है. हालांकि, अभी इस यात्रा को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है. वेबसाइट के अनुसार, मई 2021 में यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. यात्रा पर जाने के लिए कई नियमों का पालन करना होगा. साथ ही साथ योग्य लोगों को ही जाने का मौका दिया जाएगा.
स्पेस एक्स कंपनी ने हाल ही में बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि हाल ही में अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया. स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष में एक साथ सबसे ज्यादा 143 सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड भी बना. ये कमाल फाल्कन नाइन रॉकेट से किया गया. अमेरिका के फ्लोरिडा से फाल्कन नाइन रॉकेट से ये सभी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए. इनमें से ज्यादातर सेटेलाइट कमर्शियल और कुछ सरकारी थे.
ये भी पढ़ें
भारत के बिजली तंत्र में कथित साइबर सेंधमारी संबंधी खबरों से चीन का इनकार, कहा- ये सिर्फ कयासबाजी
रूस के विपक्षी नेता अलेक्सी पर हुआ हमला, अमेरिका ने रूसी अधिकारियों व व्यापारों पर लगाए प्रतिबंध