(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ईसाई धर्म के लोग 'All Souls Day' के रूप में मनाते हैं आज का दिन, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
विश्व भर में ईसाई धर्म के लोग आज के दिन को 'ऑल सोल्ड डे' के रूप में मनाते है. ईसाई धर्म के लोग अपने परिजनों, मित्रों की आत्माओं को प्यार और सम्मान से याद कर उनके लिए दुआ करते है.
ईसाई धर्म में आज के दिन को विश्व भर में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. दरअसल, आज 2 नवंबर के दिन ईसाई धर्म के लोग आत्माओं का दिवस मनाते है. जिसे 'ऑल सोल्ड डे' के नाम से जाना जाता है. इस दिन ईसाई लोग अपने परिजनों, मित्रों की आत्माओं को प्यार और सम्मान से याद करते है.
छोटे स्तर पर मनाये जाने वाला दिवस विश्व भर में मनाया जाने लगा
धर्म के जानकार लोग कहते है इस दिन स्वर्ग में बैठे उनके अपने लोगों की आत्माएं उनके लिए दुआ करती हैं. वो इस बात का एहसास दिलाती है कि वो वहां बेहद खुश है. दरअसल 'ऑल सोल्स डे' फ्रांस की देन है जिसे 998 एडी में पहली बार मनाया गया था. छोटे स्तर पर लोगों ने मरे लोगों की आत्माओं के सम्मान में इस दिन को 'ऑल सोल्स डे' के रूप में मनाया था. माना जाता है इसकी शुरुआत पहले बेहद छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन एक दशक के अंदर ये दिन विश्व भर में मनाया जाने लगा.
मेक्सिको में लोग खुशी से याद करते हैं आत्माओं को
ईसाई धर्म के लोग इस दिन को तरह-तरह तरीकों से मनाते आये है. कई देशों में 'ऑल सोल्स डे' के दिन घंटी, मोमबत्ती जलाकर आत्माओं को याद किया जाता है. वहीं कुछ देशों में बच्चों को केक खिलाकर इस दिन को मनाया जाता है. साथ ही धर्म से जुड़े भजन भी गाये जाते है. मेक्सिको में लोग इस दिन को दुखी होकर याद नहीं मनाते बल्कि खुशी से इस दिन को मनाए जाने में विश्वास करते है.
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी के 'डबल युवराज' पर लालू यादव का पलटवार, बोले- डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार
राजस्थान: पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर लगी रोक, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश