पाकिस्तानी हिंदुओं को सौगात देने के मूड में मोदी सरकार, लेने जा रही है यह बड़ा फैसला
Pakistani Hindu PM Modi: भारत सरकार ने संकेत दिया है कि पाकिस्तानी मृत हिंदू के परिवार के सदस्यों को उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए भारत का 10 दिनों का वीजा दिया जाएगा.
Pakistani Hindu: पहली बार पाकिस्तान के हिंदू समुदाय के लोग अपने मृत परिजनों की अस्थियों को पवित्र गंगा नदी में विसर्जित करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकिं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्पॉन्सरशिप पॉलिसी में संशोधन किया जा रहा है. इसके बाद 426 पाकिस्तानी हिंदुओं की अस्थियां हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की जा सकेंगी.
बता दें कि मृतकों का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में हो चुका है. इनकी अस्थियां फिलहाल कराची में हिंदू मंदिरों और श्मशान में रखी हुई हैं. मृतकों के परिजन चाहते हैं कि उनके मृत पूर्वजों की अस्थियां पवित्र गंगा नदी, हरिद्वार में विसर्जित हो. इसके लिए ये लोग वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि पाकिस्तान के हिन्दुओं का इंतजार ख़त्म हो गया है.
10 दिनों का दिया जाएगा वीजा
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार सरकार ने संकेत दिया है कि मृत हिंदू के परिवार के सदस्यों को उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए भारत का 10 दिनों का वीजा दिया जाएगा. भारत सरकार की पॉलिसी के अनुसार, परिवार के किसी सदस्य को अस्थियों को हरिद्वार ले जाने के लिए वीजा तभी जारी किया जा सकता है, जब भारत से परिवार का कोई सदस्य या वहां बसा कोई परिचित उन्हें स्पॉन्सर करे.
पाकिस्तान भी कर रहा है भारत की सराहना
भारत के इस पहल की पाकिस्तानी मीडिया सराहना कर रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि हाल के दिनों में भारत-पकिस्तान के संबंध ठीक नहीं रहे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2019 से व्यापार बंद है. ऐसे में नागरिकों को दूसरे देश का वीजा मिलना लगभग 'असंभव' लग रहा था लेकिन अब उम्मीद जगती दिख रही है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी हिंदू मृतकों का अंतिम संस्कार करने के बाद, उनकी अस्थियां इसलिए रखते थे क्योंकि एक दिन वे इन्हें गंगा नदी में विसर्जित कर सकेंगे. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, अगर किसी मृतक की अस्थियां गंगा हरिद्वार में प्रवाहित की जाती हैं, तो उनकी आत्मा स्वर्ग में पहुंच जाती है.