नई दिल्लीः दुनिया में बहुत अजीबो-गरीब चीजें हैं लेकिन क्या आपने समुद्र पर बसे गांव के बारे में सुना है. वो भी वर्तमान समय की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से आज नहीं बल्कि सैंकड़ों साल पहले से ही बसा हुआ है और उसके बसने का अपना इतिहास है.
समुद्र की बीच में बसने वाला यह गांव चीन में है. दिलचस्प बात यह है कि यह पूरा गांव तैरती नावों पर बसा हुआ है. इस गांव में 2000 से अधिक की संख्या में घर हैं और यह चीन के फुजियान प्रांत में निंगडे शहर के पास स्थित है. समुद्र के ऊपर रहने के लिए बसाया गया यह दुनिया का एकमात्र गांव है.
1300 साल पहले बसी थी बस्ती
यह गांव लगभग 1300 साल का इतिहास समेटे हुए है. यह बस्ती करीब 1300 साल पहले बसाई गई थी और अब इसमें लगभग साढ़े आठ हजार लोग रहते हैं. यहां के लोग मछुआरे हैं और मछली मारकर ही आजीविका चलाते हैं. गांव के लोगों ने तैरते घरों के साथ ही लकड़ी से बड़े-बड़े प्लेटफार्म भी बना रखे हैं, जहां पर उनके बच्चे खेलते हैं और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. यहां के लोगों को टांका कहा जाता है.
शासकों के उत्पीड़ने से परेशान होकर समुद्र को चुना
इस बस्ती के बसने की वजह जानने के लिए इतिहास में 1300 साल पीछे जाना पड़ता है. अब से 1300 साल पहले इन मछुआरों के पूर्वज समुद्र में आकर बसे थे. 700 ईस्वी में जब इनके पूर्वजों का शासकों के उत्पीड़न किया तो उससे परेशान और नाराज होकर वे यहां पर बस गए. 700वीं ईस्वी में चीन में तांग राजवंश का शासन था और ये शासक टांका लोगों को परेशान किया करते थे. इससे बचने के लिए टांका लोगों ने समुद्र के बीच में बस्ती बसा ली और पीढ़ी दर पीढ़ी यहीं रहते आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बाइडेन ने कहा- मेरे कार्यकाल के पहले दिन पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होगा अमेरिका