उल्लू का बच्चा औंधे मुंह क्यों सोता है? इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर में मिला जवाब
उल्लू के बच्चे के जमीन पर औंधे मुंह सोने के बारे में अभी तक मालूम नहीं था. मगर इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में चौंकानेवाला दावा किया गया है.
उल्लू के बच्चे हमेशा जमीन के बल औंधे मुंह सोते हैं. इस बारे में अभी तक किसी को मालूम नहीं था. मगर जब इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई तो धूम मच गई. पत्रकार और लेखकर मार्क रीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उल्लू का बच्चा औंधेमुंह सो रहा है.
ट्विटर पर उल्लू के बच्चे की फोटो के साथ पत्रकार ने कैप्शन दिया, “अभी-अभी पता चला है कि उल्लू के बच्चे औंधे मुंह क्यों सोते हैं.” मार्क रीस लिखते हैं कि इसकी वजह ये है कि उल्लू के बच्चे का सिर बहुत वजनी होता है और उसकी तुलना में शरीर बहुत कमजोर. इसके चलते शरीर उसके सिर का वजन नहीं उठा पाता. यही कारण है कि उल्लू के बच्चे औंधे मुंह सोते हैं.
I've just discovered that baby owls sleep face down like THIS because their heads are too heavy. Also, I don't think I've seen owl legs before.... pic.twitter.com/dfKii2JtS8
— Mark Rees (@reviewwales) June 21, 2020
मार्क रीस का पोस्ट सामने आते ही देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर ने जवाब में फोटो और वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. जिसमें उल्लू को अपने पैरों के बल चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है.
— eigomo (@eigomo1) June 21, 2020
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर सवाल भी उठाए. अपनी प्रतिक्रिया में एक यूजर ने लिखा कि ये उल्लू जैसा खिलौना है जिसे उल्लू का ड्रेस पहनाकर जमीन पर लिटा दिया गया है.
that looks like a toddler in an owl-suit that fell asleep on the way to something..
— WritingJokingOpinionated (@WOpinionated) June 21, 2020
एक अन्य यूजर ने जवाब में एक मजेदावर वीडियो पोस्ट किया. जिसमें शख्स हाथ में बैग लिए आगे बढ़ता है. फिर चलते-चलते शख्स जमीन पर मुंह के बल गिर जाता है.
— Lucha (@AYo_its_LUCHA) June 21, 2020
12 अगस्त तक सभी रेगुलर ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बंद, पहले की तरह चलेंगी स्पेशल ट्रेनें