उल्लू के बच्चे हमेशा जमीन के बल औंधे मुंह सोते हैं. इस बारे में अभी तक किसी को मालूम नहीं था. मगर जब इंटरनेट पर एक तस्वीर सामने आई तो धूम मच गई. पत्रकार और लेखकर मार्क रीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उल्लू का बच्चा औंधेमुंह सो रहा है.
ट्विटर पर उल्लू के बच्चे की फोटो के साथ पत्रकार ने कैप्शन दिया, “अभी-अभी पता चला है कि उल्लू के बच्चे औंधे मुंह क्यों सोते हैं.” मार्क रीस लिखते हैं कि इसकी वजह ये है कि उल्लू के बच्चे का सिर बहुत वजनी होता है और उसकी तुलना में शरीर बहुत कमजोर. इसके चलते शरीर उसके सिर का वजन नहीं उठा पाता. यही कारण है कि उल्लू के बच्चे औंधे मुंह सोते हैं.
मार्क रीस का पोस्ट सामने आते ही देखते-देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर ने जवाब में फोटो और वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. जिसमें उल्लू को अपने पैरों के बल चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है.
हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पर सवाल भी उठाए. अपनी प्रतिक्रिया में एक यूजर ने लिखा कि ये उल्लू जैसा खिलौना है जिसे उल्लू का ड्रेस पहनाकर जमीन पर लिटा दिया गया है.
एक अन्य यूजर ने जवाब में एक मजेदावर वीडियो पोस्ट किया. जिसमें शख्स हाथ में बैग लिए आगे बढ़ता है. फिर चलते-चलते शख्स जमीन पर मुंह के बल गिर जाता है.
12 अगस्त तक सभी रेगुलर ट्रेनों की सेवाएं रहेंगी बंद, पहले की तरह चलेंगी स्पेशल ट्रेनें