Animals Caught Airport : लंदन के रीजेंट पार्क स्थित चिड़ियाघर से इन दिनों खींची गई मगरमच्छ के खाल से  बने हैंडबैग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह वह चिड़ियाघर हैं, जहां एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान पकड़े गए जानवरों को रखा जाता है, अभी यहां जानवरों की संख्य तीन हजार से अधिक है.


प्रकरण के अनुसार 2018 में लंदन के एक हवाई अड्डे पर ब्रिटेन सीमा अधिकारियों ने एक बैग जब्त किया था. चूंकि आवेध वन्यजीव का व्यापार दुनियाभर में है. इसीलिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अधिकारियों ने जब्त किये हुए बैग को चिड़ियाघर को सौंप दिया, क्योंकि एयरपोर्ट पर जानवर पकड़े जाने पर इसी चिड़ियाघर में भेजते हैं. चिड़ियाघर में यह बैग देखकर अब लोग हैरान हो रहे हैं. फोटो को साझा कर तरह तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं.


अधिकाधिक संख्या में लुप्त हो रहे हैं श्याम देश के मगरमच्छ


दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों से श्याम देश के मगरमच्छ अधिकाधिक संख्या में लुप्त हो रहे हैं। यह मगरमच्छ मध्यम आकार का मगरमच्छ है, जिसका शरीर जैतून-हरे रंग का होता है. यह मगरमच्छ मीठे पानी की झीलों, धीमी गति से बहने वाली नदियों और नालों और दलदलों में रहते हैं. इनमें से केवल 500-1,000 ही बचे हैं.


पेटा ने मगरमच्छ मारने का दावा


जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को खत्म करने की दिशा में काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने हाल ही में कहा था कि दुनिया भर में हर साल एक अरब से ज्यादा जानवरों को उनकी खाल के लिए मार दिया जाता है. अजगर, काइमैन, रैट स्नेक, मॉनिटर लिजर्ड, टेगू छिपकली, घड़ियाल और मगरमच्छ आदि का खाल के लिए शिकार किया जाता है.


यह भी पढ़ें


Pakistan: लाहौर में 1200 साल पुराने वाल्मीकि मंदिर का किया जाएगा जीर्णोद्धार, दो दशक बाद हिंदुओं को मिला कब्जाChina Taiwan Latest News: अमेरिका आया, युद्ध के नगाड़े बजे और चीन-ताइवान आमने-सामने, लेकिन ज्यादा गलतफहमी में कौन?