Afghanistan Crisis: तालीबान का अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से लोगों का देश छोड़कर जाना जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में कहा था कि 31 अगस्त तक अफगानिस्तान से अमेरिकियों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. इसको लेकर तेजी से मुहिम भी चलाई जा रही है. इस पर अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बड़ा बयान सामने आया है.
एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि 31 अगस्त को मुहिम समाप्त होने के बाद भी लोग अफगानिस्तान छोड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास 31 अगस्त को खत्म नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते हैं तो हम उनकी पूरी मदद करेंगे.
31 अगस्त को खत्म नहीं होगा अभियान
उन्होंने कहा कि काबुल से अब तक 82,300 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं. करीब 6 हजार अमेरिकी काबुल में पाए गए हैं. जिसमें से 4500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि हाल ही में तालिबान ने कहा था कि यदि अमेरिका अपना अभियान 31 अगस्त तक खत्म नहीं करता है तो उसका अंजाम बुरा हो सकता है.
लोगों को जल्द देश से बाहर निकलने की कोशिश जारी
ब्लिंकन ने आगे कहा, "करीब 1500 लोगों को देश से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, यह हालात पर निर्भर करता है कि उन्हें यहां से कैसे निकाला जाए. उन्होंने कहा कि हमने लोगों को सुरक्षित यहां से निकलाने का जिम्मा उठाया है और हम इसमें कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से लोग काबुल एयरपोर्ट पर जमा हैं. वे जल्द से जल्द देश छोड़कर जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: