इस प्रक्रिया के जानकार कुछ लोगों के हवाले से खबर में कहा गया है कि विश्वबैंक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया अभी शुरुआती चरण में है. अक्सर ऐसा होता है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर अंतिम निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं.
हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा नामित किये जाने पर नूई अपने नामांकन को स्वीकार करेंगी या नहीं. खबरों के मुताबिक ट्वीट में नूई को 'मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत' बताकर इवांका ने पेप्सिको की पूर्व सीईओ का नाम विश्वबैंक के संभावित उत्तराधिकारी के पद के लिए आगे किया है. विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया है कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे.
जमीन, हवा, पानी या साइबर, चीन हर जगह अपनी सैन्य ताकत के बल पर मनमानी करने में सक्षम
तैमूर ने अपने हाथों में बनवाया टैटू, डेशिंग अंदाज में पार्टी में पहुंचे