बाढ़ में सड़क पर सेल्फी ले रहे शख्स के साथ हुआ हादसा, वीडियो वायरल
वेनिस शहर में आई बाढ़ के बाद एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में व्यक्ति पानी से भरी लबालब सड़क पर सेल्फी लेता हुआ दिखाई दे रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वेनिस शहर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति पानी से भरी हुई सड़क पर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहा है. आपको बता दें इस महीने वेनिस में बहुत तेज बारिश हुई थी. बताया जा रहा है कि ऐसी बारिश पिछले 50 साल में भी नहीं हुई है. इसी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी लबालब भरा हुआ है. इतना ही नहीं पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है. जिसकी वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बारिश के कारण पानी से भरी हुई सड़क पर एक व्यक्ति सेल्फी स्टिक के साथ सेल्फी लेता हुआ दिख रहा है. इस वायरल वीडियो की खास बात ये है कि जैसे ही व्यक्ति सेल्फी स्टिक को पकड़कर दो-चार कदम आगे की ओर बढ़ता है, उसका पैर पानी से भरे गड्ढे में चला जाता है और वह उसी में सेल्फी स्टिक के साथ गिर जाता है.
वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. साथ ही लाखों लोग वीडियो पर कमेंट भी कर चुके हैं. वीडियो पर अब तक 26,000 से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. इस वीडियो को स्टैंसग्राउंडेड नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
Tourist in Venice, Italy ????????
I'm going to hell for laughing ???? pic.twitter.com/o6iWPa0zzu — StanceGrounded (@_SJPeace_) November 25, 2019
गौरतलब है कि इटली के वेनिस में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ के हालात हो गए थे. जानकारी के मुताबिक वेनिस में 187 cm बारिश हुई. 1966 से ये लेकर ये अब तक की सबसे ज्यादा बारिश बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Venice Film Festival: रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अवतार में उतरीं अर्जेंटीना की ये एक्ट्रेस
इन्हें देखकर कोई कह सकता है कि दूसरी बार मां बनने जा रही है ये हीरोइन!