Dina Boluarte: पेरू की राष्ट्रपति के घर में ऐसा क्या छिपा था, जो रेड मारने पहुंच गई जांच एजेंसी
Peru President: रोलेक्स घड़ियों के अघोषित संग्रह को लेकर पेरू की राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे के घर पर छापा मारा गया. मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटनाक्रम को राजनीतिक संकट बढ़ाने वाला बताया जा रहा है.
Dina Boluarte Home Raided: पेरू की राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे (Dina Boluarte) के घर पर शनिवार (30 मार्च) को भ्रष्टाचार निरोधक जांच दल ने छापा मारा. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह छापेमारी अघोषित रोलेक्स घड़ियों के संग्रह को लेकर हुई.
पुलिस ने एक अखबार की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रपति के घर पर छापा, जिसमें कहा गया था कि रहस्यमय मूल की लक्जरी घड़ियों को सार्वजनिक रिकॉर्ड में घोषित नहीं किया गया. हालांकि, छापेमारी के समय राष्ट्रपति बोलुआर्टे अपने घर पर नहीं थीं.
कोर्ट ने दी थी डीना बोलुआर्टे के घर पर छापेमारी की अनुमति
छापेमारी पुलिस और अभियोजक के कार्यालय के बीच संयुक्त अभियान के तहत हुई. इसका प्रसारण स्थानीय टेलीविजन चैनल पर किया गया. राजधानी लीमा के सुरक्विलो जिले में बोलुआर्टे के आवास की घेराबंदी की गई थी. अधिकारी सुबह-सुबह राष्ट्रपति के घर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. अचानक छापेमारी का अनुरोध सरकारी वकील की ओर से किया गया था और सुप्रीम कोर्ट ऑफ प्रिपरेटरी इन्वेस्टिगेशन ने इसे अधिकृत किया था.
डीना बोलुआर्टे ने 2022 में संभाला था राष्ट्रपति का पदभार
डीना बोलुआर्टे ने दिसंबर 2022 राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था. इस जांच के कारण वह राजनीतिक संकट में फंस गई हैं कि क्या उन्होंने पद पर रहते हुए अवैध रूप से खुद को समृद्ध किया है. देश के संविधान के अनुसार अगर बोलुआर्टे पर अभियोग लगाया जाता है तो जुलाई 2026 में उनका कार्यकाल समाप्त होने या उन पर महाभियोग चलाए जाने तक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है.
महंगी घड़ियों के बारे में राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे ने क्या कहा?
61 वर्षीय बोलुअर्ट ने मजबूती से अपना बचाव किया है. जब पिछले हफ्ते पूछा गया कि वह सार्वजनिक वेतन पर महंगी घड़ियां कैसे खरीद सकती हैं तो राष्ट्रपति ने जब वह 18 साल की थीं तब से वे (घड़ियां) कड़ी मेहनत का परिणाम हैं. उन्होंने मीडिया से उनके निजी मामलों में दखल न देने का आग्रह किया.
पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति हैं डीना बोलुआर्टे
बता दें कि डीना बोलुआर्टे पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति हैं. दिसंबर 2022 में वामपंथी नेता पेड्रो कैस्टिलो को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए सांसदों ने मतदान किया था और अगले राष्ट्रपति के रूप में डीना बोलुआर्टे को कमान मिली थी.
पेड्रो कैस्टिलो ने 28 जुलाई 2021 से 7 दिसंबर 2022 तक पेरू के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था. पेरू की दक्षिणपंथी नियंत्रित कांग्रेस ने नैतिक अक्षमता का हवाला देते हुए कैस्टिलो को हटाने का प्रयास किया था. इसके बाद कैस्टिलो ने 7 दिसंबर 2022 को कांग्रेस को भंग करने की कोशिश की, जो आखिरकार विफल रही और परिणामस्वरूप विधायी निकाय ने महाभियोग चलाया और उसी दिन कैस्टिलो को पद से हटा दिया.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीना बोलुआर्टे के घर पर छापेमारी का घटनाक्रम से पेरू में राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है. देश ने पिछले पांच वर्षों में छह राष्ट्रपति देखे हैं.
यह भी पढ़ें- Ramadan 2024: इस्लाम अपनाने के चंद घंटों बाद हुई 29 साल की युवती की मौत, जनाजे में उमड़ा लोगों का हुजूम