Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और 1999 में कारगिल युद्ध के मुख्य सूत्रधार रहे जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ को छावनी क्षेत्र में मंगलवार (7 फरवरी) को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि मुशर्रफ के पार्थिव शरीर को कराची के छावनी में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.


मुशर्रफ कई सालों से बीमार चल रहे थे. उनका दुबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान ​रविवार (5 फरवरी) को निधन हो गया. मुशर्रफ ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह 2016 से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में रह रहे थे. दुबई में उनका ‘एमाइलॉयडोसिस’ का इलाज चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि विशेष विमान कड़ी सुरक्षा के बीच जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल क्षेत्र में उतरा और पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को मलीर छावनी क्षेत्र ले जाया गया. उनका परिवार भी छावनी क्षेत्र पहुंच रहा है.


गुलमोहर पोलो ग्राउंड में पढ़ी जाएगी नमाज ए-जनाजा
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि मलीर छावनी में पूरे इंतजाम किए गए हैं, जहां उन्हें कराची के ‘ओल्ड आर्मी ग्रेवयार्ड’ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मलीर छावनी के गुलमोहर पोलो ग्राउंड में नमाज-ए-जनाजा पढ़ी जाएगी. ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सूचना सचिव ने कहा कि सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर पौने दो बजे गुलमोहर पोलो ग्राउंड में नमाज-ए-जनाजा पढ़ी जाएगी. 


दिल्ली में हुआ था मुशर्रफ का जन्म
मुशर्रफ ने सेवानिवृत्त होने के बाद ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग का गठन किया था. मुशर्रफ की मां को दुबई में और उनके पिता को कराची में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया था. कारगिल में मिली नाकामी के बाद मुशर्रफ ने 1999 में तख्तापलट कर तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपदस्थ कर दिया था. वह 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. मुशर्रफ का जन्म 1943 में दिल्ली में हुआ था और 1947 में उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था. वह पाकिस्तान पर शासन करने वाले अंतिम सैन्य तानाशाह थे.


ये भी पढ़ें- 


Supreme Court: बीजेपी के पूर्व विधायक का रिश्तेदार पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, बच्चा गोद लेने प्रक्रिया रद्द करने की मांग