नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से और अधिक बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब देने की चेतावनी दी है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने भारत पर एक भी न्यूक्लियर बम से हमला किया तो भारत 20 न्यूक्लियर बमों से हमला कर हमें (पाकिस्तान) समाप्त कर सकता है.


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुशर्रफ ने परमाणु हमले की बात को बकवास करार दिया. उन्होंने कहा, ''भारत-पाकिस्तान के बीच कोई परमाणु हमला नहीं होगा, अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते हैं तो वह 20 बमों से हमला कर हमें पूरी तरह खत्म कर सकता है.''


मुशर्रफ ने आगे कहा, ''इसका सिर्फ एक ही उपाय है कि हमें (पाकिस्तान) पहले उनपर (भारत) 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वो हम पर 20 बम नहीं बरसा सकें. क्या आप पहले 50 बमों से हमला करने के लिए तैयार हैं?'' 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे और पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ से पूछा गया था कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की संभावना है.


जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने कहा- विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 35 ए पर कोई भी फैसला निर्वाचित सरकार करेगी


मुशर्रफ ने 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया था. अभी वे दुबई में रह रहे हैं. उन पर राजद्रोह का केस चल रहा है. ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख मुशर्रफ ने दावा किया कि इजराइल पाकिस्तान से संबंध स्थापित करना चाहता है.


पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, आतंकी मसूद अजहर को बताया जैश ए शैतान


आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को कार्रवाई की चेतावनी दी है.