Peshawar Attack Video: पाकिस्तान में पेशावर की एक मस्जिद में सोमवार (30 जनवरी) को हुए फिदायीन हमले में कई लोगों की जान चली गई. वहीं, सैकड़ों घायल हो गए. घटनास्‍थल से सामने आए वीडियो देखकर इस आतंकी हमले की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. पुलिसकर्मियों के मुताबिक, घटना तब की है जब 500 से ज्‍यादा नमाजी मस्जिद में जुटे थे.


एक आत्मघाती हमलावर दोपहर की नमाज के वक्त नमाजियों में ही शामिल हो गया. वह नमाजियों की पहली लाइन में ही खड़ा हो गया था. किसी का उस पर ध्‍यान नहीं गया, उसी दौरान उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे वहां मौजूद काफी लोगों के चिथड़े उड़ गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया.






हमलावर नमाजियों की पहली कतार में खड़ा था
पाकिस्‍तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में 30 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. धमाके में अधिकतर पुलिसवालों को नुकसान पहुंचा है. धमाके के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि वहां क्‍या हाल हुआ. घबराए लोग इधर-उधर भागते दिख रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि पाकिस्‍तानी जवान घायल अवस्‍था में एक वैन में हॉस्पिटल ले जाए जा रहे हैं.






बता दें कि जहां ये फिदायीन हमला हुआ वो मस्जिद पुलिस लाइन इलाके में स्थित है. घटना दोपहर करीब 1.40 बजे की है. यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आत्मघाती हमलावर नमाजियों के साथ नमाज के लिए पहली लाइन में खड़ा था.






पीएम ने कहा- हमला कुरान की शिक्षा के खिलाफ
आत्मघाती हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ी निंदा की है. इस हमले को शहबाज शरीफ ने कुरान की शिक्षा के खिलाफ बताया. अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ घटनास्थल का जायजा लेने गए थे. बहरहाल, पाकिस्‍तान की राजधानी इस्‍लामाबाद समेत कई शहरों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पेशावर में नमाज़ के दौरान मस्जिद में आत्मघाती हमला, 28 की मौत, 150 से ज्यादा घायल