Pakistan mosque blast: पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले के दूसरे दिन भी बचाव कार्य चलता रहा. इस दौरान राहत एवं बचाव दल बम विस्फोट स्थल पर मलबे को हटाने और शवों की तलाश में जुटा रहा. अधिकारियों ने मंगलवार शाम को बताया कि उन्‍हें संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का कटा हुआ सिर मिला है.


पाकिस्‍तानी अधिकारियों का मानना है कि जो सिर घटनास्‍थल से मिला है, वो उसी फिदायीन का है, जिसने पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में सोमवार को दोपहर की नमाज के दौरान नमाजियों से खचाखच भरी एक मस्जिद में खुद को उड़ा लिया था. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बम विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 93 हो गई, जबकि 221 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब भी मलबे से शेष शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. 




बता दें कि पेशावर के पुलिस लाइन्स इलाके में मस्जिद के अंदर सोमवार की दोपहर करीब 1.40 बजे शक्तिशाली विस्फोट हुआ था. तब वहां नमाजी जोहर (दोपहर) की नमाज अदा कर रहे थे. नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के कर्मी शामिल थे. अधिकारियों का कहना है कि उस दौरान नमाजियों की अग्रिम पंक्ति में मौजूद आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे छत नमाजियों पर गिर गई और ब्‍लास्‍ट से कई लोगों के चिथड़े उड़ गए. 


राजधानी शहर के पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) मोहम्मद एजाज खान के मुताबिक, विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने किया था. आज उसी संदिग्ध हमलावर का सिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में घटनास्थल से बरामद किया गया है.


उमर खालिद का बदला लेने के लिए किया था हमला


मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस हमले को तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के फिदायीन ने अंजाम दिया. टीटीपी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने अपने कमांडर उमर खालिद खुरासानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए ये ब्लास्ट कराया. बता दें कि पाकिस्‍तानी सेना ने उक्त टीटीपी कमांडर को पिछले साल अगस्‍त में मार गिराया था.


यह भी पढ़ें: Peshawar Blast: भारत ने की पाकिस्तान में हुए भीषण आतंकी हमले की निंदा, जान गंवाने वालों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंचा