Pfizer Covid-19 Pill: कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के दस्तक देने के बाद से इसके खिलाफ वैक्सीन के असर को लेकर पर विशेषज्ञों का मंथन लगातार जारी है. इस बीज, फाइजर (Pfizer) कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसकी एक्सपेरिमेंटल कोविड-19 दवा (गोली) ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी प्रतीत होती है. कंपनी ने बताया कि 2,250 लोगों पर अध्ययन किए गए, जिसके पूर्ण नतीजे में वायरस के खिलाफ गोली यानी दवा के आशाजनक नतीजे की पुष्टि हुई है. 


कंपनी ने कहा कि ये एक्सपेरिमेंटल एंटीवायरल दवा कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने और मौत के जोखिम को 89 फीसदी तक कम कर दिया, जब कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों के तुरंत बाद लिया गया. कंपनी ने बताया कि अलग-अलग प्रयोगशाला परीक्षण से पता चलता है कि दवा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ प्रभावी है. 


लाखों लोगों का बचाया जा सकता है जान


नए वेरिएंट ओमिक्रोन के आने के बाद अमेरिका में फिर से कोविड-19 से मौत और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में एक्सपेरिमेंटल एंटीवायरल दवा से अमेरिका में 8,00000 लोगों को मौत से बचाया जा सकता है. अमेरिका में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट ठंड के मौसम और इंडोर सभाएं आयोजित करते के चलते तेजी से फैला था, हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर यहां के स्वास्थ्य अधिकारी पूरी तरह से तैयार हैं. 


दवा के इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार


फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जल्द ही घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही है कि फाइजर की गोली और इससे पहले फाइजर की प्रतिस्पर्धी कंपनी मर्क के कोविड-19 की गोली अधिकृत करना है या नहीं, जिसे कई हफ्ते पहले नियामकों को प्रस्तुत किया गया था. अगर इन गोलियों के इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाती है, तो अमेरिकी किसी भी फार्मेसी से कोविड-19 दवा घर ला सकते हैं.


गौरतलब है कि फाइजर से पहले मर्क ने कोविड-19 की दवा के निर्माण का दावा किया था. ब्रिटेन मर्क की दवा को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भी दे चुका है. मर्क की दवा दुनिया में कोरोना वायरस की पहली गोली है. वहीं, फाइजर का दावा है कि उसकी गोली मर्क की तुलना में ज्यादा प्रभावी है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: CM योगी पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- जानते थे कि कोई भी नदी साफ नहीं, इसलिए मां गंगा में नहीं लगाई डुबकी



Covid 19: क्या ओमिक्रोन के खिलाफ कारगर होगी बूस्टर डोज? कब होगी भारत में शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने कही बड़ी बात