Pfizer Covid Pill: फाइजर की नई कोविड दवा को यूरोपीय यूनियन ड्रग रेगुलेटर ने इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यूरोपीय संघ के दवा नियामक (EU Drug Regulator) ने तेजी से फैल रहे कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से मुकाबले के लिए गुरुवार को सदस्य देशों को फाइजर की नई कोविड गोली का उपयोग करने की अनुमति दी है. हालांकि इसकी औपचारिक तौर पर अभी मंजूरी नहीं मिली है. बीमारी की एक नई लहर को रोकने के लिए सिर्फ आपातकालीन उपाय के रूप में इसका इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है.


90 फीसदी तक जोखिम कम करने का दावा


अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट से सामना करने के लिए ये दवा एक नए प्रकार के उपचार के तौर पर है. कंपनी का दावा है कि इस दवा के जरिए अस्पताल में भर्ती होने और मरीजों में मृत्यु के जोखिम को करीब 90 फीसदी तक कम कर सकता है. यूरोपीय दवा एजेंसी (European Medicines Agency) ने कहा है कि फाइजर की दवा अभी तक यूरोपीय संघ में अधिकृत नहीं है लेकिन इसका उपयोग कोविड-19 वाले वयस्कों के इलाज के लिए किया जा सकता है, जिन्हें सप्लीमेंटल ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती है. वैसे मरीजों का इस दवा के जरिए इलाज किया जा सकता है.


पैक्सलोविड( Paxlovid) एक नए अणु, PF-07321332, और HIV एंटीवायरल रिटनवीर (Ritonavir) का एक संयोजन है, जिसे अलग-अलग गोलियों के रूप में लिया जाता है. यूरोपीय दवा एजेंसी (EMA) ने कहा कि कोविड-19 के निदान के बाद और लक्षणों की शुरुआत के पांच दिनों के भीतर पैक्सलोविड का जितनी जल्दी हो सके इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ऐसे में फाइजर की गोलियां पांच और दिनों के लिए ली जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Omicron In US: अमेरिका में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया आगाह, टीकाकरण और बूस्टर डोज पर दिया जोर


क्या हैं साइड इफेक्ट?


फाइजर की इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. स्वाद का चला जाना, दस्त या उल्टी का अनुभव होना. इस गोली के बारे में कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं को दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसे लेते समय स्तनपान बंद कर देना चाहिए. बहरहाल इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिलने से कई मरीजों की जान जाने के जोखिम को कम किया जा सकता है. हालांकि EMA ने पहले ही फाइजर के प्रतिद्वंद्वी मर्क की गोली के लिए समान आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है.


ये भी पढ़ें: चार हजार सिंहली महिलाओं की नसबंदी के आरोपी मुस्लिम डॉक्टर को राहत, Sri Lanka सरकार ने किया बहाल, बकाया सैलरी भी मिलेगी