VIRAL Video:दुल्हन करना चाहती थी ग्रांड एंट्री, चर्च के जाम दरवाजों ने खराब कर दिया मूड
Trending Video: दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी का फंक्शन खास बनाने के अलग-अलग स्टाइल में एंट्री करते है. लेकिन कभी-कभी एक छोटी सी गड़बड़ सब बिगाड़ देती है. ऐसा ही कुछ इस दुल्हन के साथ हुआ.
![VIRAL Video:दुल्हन करना चाहती थी ग्रांड एंट्री, चर्च के जाम दरवाजों ने खराब कर दिया मूड Philippine church gate jammed during bride entry see what happen next in viral video philippines VIRAL Video:दुल्हन करना चाहती थी ग्रांड एंट्री, चर्च के जाम दरवाजों ने खराब कर दिया मूड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/28f1bbc12c4ce685d8ebe4e8b885751d1674872846341398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bride Video: शादियों के सीजन में अक्सर सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते है. कुछ वीडियो में दुल्हन नाचते हुए मंडप में एंट्री लेती है. तो कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते है. जिनको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते है.सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है. जिनको हम दूसरों को भी शेयर करते है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें दुल्हन की एंट्री से पहले पहले दरवाजे जाम हो जाते है. फिर दरवाजे खुलने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. वायरल हो रहा यह वीडियो फिलीपींस का बताया जा रहे है. दुल्हन चर्च में एंट्री करने के लिए इंतजार कर रही होती है. उस के साथ खड़ा इवेंट प्लानर जैसे ही दरवाजे खोलने की कोशिश करता है. लेकिन दरवाजा नहीं खोलता है. इस पर दुल्हन परेशान नहीं होती है. वह संयम के साथ दरवाजे को खोलने का इंतजार करती है और काफी मशक्कत के बाद दरवाजे खुल जाते है. जिस के बाद दुल्हन अंदर चली जाती है.
दुल्हन बिल्कुल नहीं घबराती है
वायरल हो रहे फनी वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन एंट्री के लिए तैयार होती है. इस दौरान इवेंट के कोऑर्डिनेटर पूरी ताकत के साथ दरवाजे को खोलने की कोशिश करते है. लेकिन पूरी ताकत लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खोलता है. इस पर दुल्हन बिल्कुल नहीं घबराती है. संयम बरतते हुए अपनी जगह पर खड़ी रही है. इस के बाद इवेंट प्लानर अपनी मदद के लिए अन्य लोगों को बुलाते है.जिसके बाद दरवाजा खुल जाता है.
वीडियो को लाखों से ज्यादा लोग देख चुके है
इस वीडियो को फिलीपींस के स्टार ने अपनी फेसबुक पर शेयर किया है. इस वीडियो को लाखों से ज्यादा लोग देख चुके है.इस पर यूजर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा दुल्हन ने जिस तरह से संयम नहीं खोया वह काबिल-ए-तारीफ था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)