मनिला: फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों को सख्त चेतावनी जारी की है. उन्होंने कड़ा तेवर उस खबर के बाद अपनाया जिसमें बताया गया था स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार किया जाता है. अधिकारियों का सहयोग करने के बजाए उनसे उलझा जाता है.


फिलीपीन में लॉकडाउन पर राष्ट्रपति का सख्त संदेश


रोड्रिगो दुतेर्ते ने टेलीविजन संदेश में कहा, "हर शख्स के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों का क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई नागरिक नियमों का उल्लंघन करता है तो सेना और पुलिस के लिए मेरी हिदायत है. समस्या पैदा कर दूसरों की जान को आफत में डालनेवालों को शूट कर दिया जाए." राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि हालात खराब होते जा रहे हैं. महामारी की गंभीरता को समझते हुए लोगों को एक बार फिर चेताया जा रहा है. समस्या पैदा करने के बजाए अधिकारियों का लोग सहयोग करें. नागरिक घर पर रहकर क्वारंटाइन का उपाय करें. लॉकडाउन के नियमों का पालन करानेवाले अधिकारियों से अगर उलझा जाता है तो ऐसे लोगों पर गोली चलाने की इजाजत है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार और अधिकारियों से उलझने को बड़ा जुर्म बताया.


समस्या पैदा करनेवालों को गोली मारने के आदेश


राष्ट्रपति की सख्त चेतावनी उन खबरों के बाद आई जिसमें बताया गया था कि लॉकडाउन के बीच हंगामा हो रहा है. बुधवार को मनीला में सरकारी खाद्य सहायता की व्यवस्था के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कई प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी अमल में आई थी. फिलीपीन में कोरोना वायरस के कारण स्थिति ठीक नहीं है. यहां सक्रमण के चलते 96 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 सौ से ज्यादा लोग महामारी से जूझ रहे हैं. पिछले तीन सप्ताह से संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.


एशिया का सबसे बड़ा स्लम धारावी कोरोना की चपेट में, एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव


कोरोना के मरीजों को ट्रैक करने के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'अरोग्या सेतु' मोबाइल ऐप