Philippines Cyclone: फिलीपींस में नलगा तूफान ने भारी तबाही मचाई है. लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं. 60 से ज्यादा लोग लापता हैं. 3 लाख 70 हजार लोग इससे प्रभावित हुए है. इस समय फिलीपींस के प्रांत मागुइंडानाओ के कुसॉन्ग गांव में जहां तक नजर ले जा सकते हैं, सिर्फ और सिर्फ बर्बादी दिखेगी. लगातार हो रही बारिश की वजह से इलाके में बाढ़ आ गई और लोगों के जीवन पर बन आई. लापता 60 लोग का कोई पता नहीं चल पाया है. 50 लोगों की जान चली गई.
दक्षिणी मागुइंदानाओ प्रांत में कम से कम 42 लोग मारे गए. करीब 370,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और लगभग 170,000 लोगों को इलाके को खाली करा कर निकाला गया है. पूरे इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नलगा इस साल फिलीपींस में आने वाला 16वां चक्रवात है. इसकी तबाही भी बहुत ज्यादा है. नलगा तूफान में हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा तक है.
फिलीपींस विश्व स्तर पर सबसे अधिक डिजास्टर प्रोन देशों में से एक है, जिसका मुख्य कारण पैसिफिक रिंग ऑफ फायर और पैसिफिक टाइफून बेल्ट में स्थित होना है. औसतन, फिलीपींस में सालाना 20 तूफान आते हैं, जिनमें से कुछ तीव्र और विनाशकारी होते हैं.
बाढ़ और भूस्खलन ने हाल किया बेहाल
सरकार की आपदा-प्रतिक्रिया एजेंसी ने कहा कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म नलगा से 5 अन्य लोगों की मौत हो गई, जो शनिवार तड़के पूर्वी प्रांत केमरीन सुर में पहुंचा था लेकिन तूफान का अब तक का सबसे खराब असर भारी बारिश रहा है. जिस कारण कई जगह बाढ़ और भूस्खलन हुआ. भूस्खलन ने एक आदिवासी गांव कुसियोंग में 60 से अधिक लोगों के साथ दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
कुसियांग में शुक्रवार को बचावकर्मियों ने 11 शव निकाले, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. मंत्री नागुइब सिनारिम्बो ने कहा कि वहां पर खोज और बचाव कार्य को तेज करने के लिए सेना, पुलिस और स्वयंसेवकों सहित भारी उपकरणों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Sitrang: सितरंग चक्रवात से बांग्लादेश में तबाही, 35 लोगों की गई जान