Philippines Earthquake: दक्षिण-पूर्वी फिलीपींस में बुधवार (1 फरवरी) को एक तेज भूकंप आया. ये भूकंप दक्षिण-पूर्वी फिलीपींस के पहाड़ी क्षेत्र में आया. हालांकि अभी तक भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. फिलीपींस के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप आने की वजह स्थानीय गलती को माना जा रहा है.


फिलीपींस सीस्मोलॉजी के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 11 किलोमीटर (6.8 मील) धरती के नीचे दावाओ डी ओरो के कोस्टल प्रांत में न्यू बाटान शहर के उत्तर-पूर्व में लगभग 14 किलोमीटर (8.7 मील) की दूरी पर आया था. सरकारी संस्थान ने कहा कि भूकंप की वजह से दक्षिणी प्रांत में स्थित शहर हिल गए थे और उन्होंने कहा कि हम भूकंप के आफ्टरशॉक्स की भी उम्मीद कर रहे थे.


क्लास और सरकारी कामों को बंद करने का फैसला


दावाओ डे ओरो के सरकारी प्रशासन के डोरोथी गोंजागा ने गुरुवार (2 फरवरी) को प्रांत में कक्षाओं और अधिकांश सरकारी कामों को बंद करने का फैसला लिया है, ताकि संभावित नुकसान को जानने के लिए आस-पास की बिल्डिंगों का टेस्ट किया जा सके. दावाओ डे ओरो प्रांत में 7 लाख से अधिक लोग रहते हैं. ये प्रांत एक ऐसे क्षेत्र में स्थित है, जो अब भी पिछले सप्ताह से भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहा था.


1990 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था 


फिलीपींस प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर के पास स्थित है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर बसा एक आर्क है, जहां दुनिया के अधिकांश भूकंप आते हैं. ये हर साल लगभग 20 टाइफून और ट्रॉपिकल तूफानों से भी प्रभावित होता है, जिससे ये दुनिया के सबसे आपदा वाले क्षेत्रों वाले देशों में से एक बन जाता है. उत्तरी फिलीपींस में साल 1990 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 2,000 लोगों की जान चली गई थी.


ये भी पढ़ें: USA Visa Cost: अमेरिका का वीजा बनवाने से पहले जान लें कौन सी कैटिगरी की क्या है फीस