अमेरिका से फिलीपींस तक प्रकृति ने अपना सबसे खतरनाक रूप दिखा रखा है. जहां पूरी दुनिया नए साल के आगमन का इंतजार कर रही है तो वहीं फिलीपींस में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. अब तक यहां बाढ़ से 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं लगभग 26 गायब बताए जा रहे हैं. किसानों का भी भारी नुकसान हुआ है. मनीला टाइम्स ने गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन परिषद (NDRRMC) के हवाले से इस स्थिति की जानकारी दी.


कहां कितनी मौत


ANI के अनुसार, उत्तरी मिंडानाओ (Northern Mindanao) में 16 मौतें हुईं. बिकोल में 5, पूर्वी विसाया में 2 और ज़ाम्बोआंगा शहर में 2 लोगों की जान गई है. वहीं इस आपदा के दौरान अब तक 26 लोग गायब बताए जा रहे हैं. इस बाढ़ से 393,069 लोग प्रभावित हैं.


अधिकतर जो लोग गायब हुए हैं उनमें मछुआरे हैं. आपदा एजेंसी ने कहा कि कथित तौर पर लापता मछुआरे खराब मौसम से जुड़े खतरों के बावजूद समुद्र की ओर चले गए थे, जिसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं मिल रहा है. 


बारिश के कारण 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे विभिन्न प्रांतों की 14 नगरपालिकाओं में से 9 इसके चपेट में थीं.


कई सड़कें जलमग्न, अचानक फंसे लोग


लोकल मीडिया के अनुसार, मंगलवार को नदियों के अचानक उफनाने से बारह सड़कें जलमग्न हो गईं और प्रभावित क्षेत्र में 20 से अधिक स्थानों पर बिजली गुल हो गई. इन जगहों में बिजली अब भी बहाल नहीं हो सकी है. देश के मौसम ब्यूरो, फिलीपीन एटमॉस्फेरिक जियोफिजिकल एंड एस्ट्रोनॉमिकल सर्विसेज के अनुसार, भारी बारिश और उसके बाद फ्लैश फ्लड एक शियर लाइन के परिणामस्वरूप हुई- एक ऐसा क्षेत्र जहां गर्म और ठंडी हवाएं मिलती हैं और भारी वर्षा वाले बादलों का निर्माण करती हैं. वहां अचानक बाढ़ के हालात बनते हैं. प्रशासन (PAGASA) ने अभी कुछ क्षेत्रों में बारिश से भूस्खलन होने की आशंका भी जताई है.