Half Pig Half Human: फिलीपींस में एक किसान की बकरी ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे श्रापित बताया गया. बकरी ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, वो देखने में 'आधा सुअर और आधा इंसान' जैसा नजर आ रहा है. बकरी के बच्चे को जिस किसी ने भी देखा है, वो हैरान-परेशान रह गया है. लोगों ने इसे शैतान बताना शुरू कर दिया. वहीं, किसान के परिवार को डर है कि ये कोई श्राप है, जिसकी वजह से उनके बुरे दिन शुरू हो सकते हैं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शैतानी जानवर सुल्तान कुदारात राज्य के एक फार्म पर पैदा हुआ. बकरी ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसकी वजह से लोगों में भी डर का माहौल है. लोगों को लग रहा है कि ये कोई शैतान है और उनके साथ बुरा करने के लिए पैदा हुआ है. बकरी के बच्चे की तस्वीर देखने पर पता चलता है कि उसकी शक्ल किसी इंसान जैसी दिखाई पड़ती है, मगर जब उसके पैर और हाथ देखे जाते हैं, तो वो किसी सुअर की तरह हैं.
कैसा दिख रहा है शैतानी जानवर?
दरअसल, बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया था. जब उसके बच्चों को अलग किया जा रहा था. उसी वक्त मालूम चला कि उसके एक बच्चे में कुछ गड़बड़ है, क्योंकि उनमें से एक सुअर की तरह दिखाई दिया, मगर उसमें इंसानों जैसे गुण भी थे. बकरी ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसके मेमनों की तरह बाल नहीं थे. मगर उसके पेट के बीच में इंसानों की तरह नाभि जरूर थी. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उसका रंग एकदम गुलाबी था, जैसे किसी सुअर का होता है.
चश्मदीदों ने क्या कहा?
जोसेफीन नाम की एक महिला ने बताया कि वह हमें सुअर और इंसानों की बनावट वाला जानवर लगा. हम उसे देखकर हैरान रह गए. हम पूरी तरह से ये नहीं बता सकते हैं कि आखिर वो क्या है. उन्होंने बताया कि जैसे ही हमें इस तरह के बच्चे के पैदा होने की जानकारी मिली, वैसे ही सभी पड़ोसी किसान के घर पहुंच गए. हालांकि, बकरी और उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई है. जोसेफीन का कहना है कि पैदा हुए बच्चा बकरी या बकरा तो नहीं था.
क्या है 'शैतान' पैदा होने की वजह?
फिलीपींस यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल साइंस के डॉ. अगापिटा साल्सेस ने कहा कि ऐसा मालूम पड़ता है कि भ्रूण को गर्भ में जेनेटिक म्यूटेशन का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इस मामले में जेनेटिक म्यूटेशन की संभावना है. डॉ साल्सेस का कहना है कि इस बात की संभावना भी नजर आती है कि बकरी को मच्छर के काटने की वजह से रिफ्ट वैली बुखार नामक बीमारी हो गई हो. इस वजह से बच्चे का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाया हो.
यह भी पढ़ें: अंटार्कटिका में मिला हिलटर का बंकर, बर्फीली चट्टानों के बीच 'सीक्रेट बेस' होने का दावा!