फिलीपींस में कांपी धरती, 6.8 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस
Earthquake in Philippines: फिलीपींस में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप देर रात एक बजे आया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
Philippines Earthquake: फिलीपींस के मिंडानाओ में आज देर रात करीब एक बजकर 19 मिनट पर 6.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वे ने कहा है कि सोमवार तड़के दक्षिणी फिलीपींस के तट पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. जानकारी के मुताबिक ये भूकंप एक ऑफ्टरशॉक हो सकते हैं. इससे पहले भी बीते दो दिनों में फिलीपींस में कई भूकंप आए हैं.
An earthquake of magnitude 6.8 on the Richter Scale hit Mindanao, Philippines at around 01:19 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) December 3, 2023
सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई
भूकंप सुबह 4 बजे (स्थानीय समय) से ठीक पहले मिंडानाओ द्वीप पर हिनाटुआन नगर पालिका से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर पूर्व में 30 किलोमीटर (18 मील) की गहराई से आया था. इसके अलावा रविवार को 6.6 तीव्रता का भूकंप आया और शनिवार को उसी इलाके में 7.6 तीव्रता का घातक भूकंप आया था. लगातार भूकंपों की वजह से इलाके में सुनामी के चेतावनी जारी कर दी गई.
दहशत में जिंदगियां
शनिवार के भूकंप में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यूएसजीएस के अनुसार, इसके बाद रविवार तक 6 से ज्यादा तीव्रता के कई झटके आए. शनिवार को आए भूकंप के कारण लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा, इलाके में लोग अब भी दहशत में जी रहे हैं. इलाके के सभी अस्पतालों को खाली करना पड़ा. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हिनातुआन पुलिस स्टाफ सार्जेंट जोसेफ लाम्बो ने कहा कि रविवार शाम आए भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
रिंग ऑफ फायर का इलाका
रिंग ऑफ फायर एक ऐसा इलाका है जिसमें कई देश आते हैं. इस इलाके में भूकंप आते रहते हैं. रिंग ऑफ फायर में कई देशों की टेक्टोनिक प्लेट्स एक दूसरे में चढ़ी होती हैं, इस वजह से ही भूकंप आते रहते हैं. फिलीपींस भी रिंग ऑफ फायर इलाके में पड़ता है.