Philippines: ऑपरेशनल हुआ फिलिपींस का NAIA एयरपोर्ट, इस ग्लिच के कारण कैंसिल हो गईं सैकड़ों फ्लाइट्स
फिलिपींस की राजधानी मनीला के निनॉय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट कई घंटो के बाद रिज्यूम हो गया है. तकनीकी वजहों के कारण आई खामी की वजह से पहले से शेड्यूल कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था.
Philippines Airport Resmued Services: फिलीपींस की राजधानी मनीला का निनॉय एक्विनो इंटरनेशनल एयरपोर्ट ऑपरेशनल (Ninoy Aquino International Airport) हो गया. इससे पहले यह एयरपोर्ट रविवार (1 जनवरी) को कुछ तकनीकी कारणों की वजह से ठप हो गया था. इस वजह से एयरपोर्ट पर पहले से शेड्युल सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हो गईं और कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया था.
इन फ्लाइट्स के डायवर्ट होने से एयरपोर्ट पर नये साल को मनाने के लिए गये कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटक एयरपोर्ट पर फंस गये थे. हालांकि निनॉय एयरपोर्ट ने खुद ट्वीट कर ऑपरेशन बहाल करने की जानकारी दे दी है.
Following the partial restoration of its air traffic management system, the Civil Aviation Authority of the Philippines has began accepting flights into the NAIA.
— Ninoy Aquino International Airport (@MIAAGovPH) January 1, 2023
किस वजह से आई थी ग्लिच?
मनीला इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (MIAA) और एयरलाइन ऑपरेटर्स काउंसिल (AOC) फिलीपींस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAP) ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले एक सिस्टम में कुछ टेक्निकल ग्लिच आने की वजह से यह ग्लिच आ गई थी. जो फिलहाल सही कर दी गई है.
एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक फिलीपींस का नागरिक उड्डयन विभाग आपात स्तर पर स्थिति को सुधारने में लगा हुआ था और NAIA टर्मिनल-3 से एक फ्लाइट ने हांगकांग के लिए उड़ान भर ली है.
'पैसेंजर्स को हुई परेशानी'
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो क्लिप और तस्वीरों के आधार पर पता चलता है कि इस ग्लिच के कारण हवाईअड्डे पर लंबी कतारें लग गईं. इन वीडियो में से एक वीडियो में एयरलाइन कर्मचारी फंसे हुए यात्रियों को खाने के पैकेट बांटते हुए भी देखे जा सकते थे.
नॉर्थ कोरिया में बढ़ेगा परमाणु हथियारों का उत्पादन, किम जोंग-उन ने दिया ICBM बनाने का आदेश