फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने कोरोना वायरस के मामले में ढील नहीं देते हुए देश की जनता के सामने दो शर्ते रखी हैं. रोड्रिगो ने पहले से रिकॉर्ड किए गए उनके सार्वजनिक भाषण के दौरान कहा कि 'जो लोग वैक्सीनेशन के इच्छुक नहीं हैं उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा, अगर आप चाहें तो भारत या अमेरिका जा सकते हैं'. दरअसल फिलीपींस कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. इसलिए राष्ट्रपति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने अपने संबोधन में साफ शब्दों में कहा है कि 'मुझे गलत मत समझिए, इस देश को एक संकट का सामना करना पड़ रहा है, ये राष्ट्रीय आपातकाल है, यदि आप वैक्सीनेशन नहीं करवाना चाहते हैं, तो मैं आपको गिरफ्तार करवा दूंगा, हम पहले से ही पीड़ित हैं और आप वैक्सीन न लगवा कर बोझ बढ़ा रहे हैं'. साथ ही कहा कि 'तो आप सभी फिलिपिनो सुन लें और सावधान रहें, मुझे जबरदस्ती करने पर मजबूर मत करें, अगर कोई इसे पसंद नहीं करता तो वो भारत या अमेरिका जा सकता है, लेकिन जब तक आप यहां हैं और आप एक इंसान हैं जो वायरस फैला सकता है, तो खुद को वैक्सीन लगवाएं'.
आइवरमेक्टिन वैक्सीन लगाने की दी धमकी
रोड्रिगो दुतेर्ते ने आगे चलकर वैक्सीन डिक्लाइनर को आइवरमेक्टिन की एक डोज देने की धमकी भी दी है, ये जानवरों के इलाज मुख्य रूप से सुअर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक परजीवी वैक्सीन है.
एक दिन में मिले 4,353 केस
फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश ने बुधवार को 4,353 नए कोरोना केस दर्ज किए हैं. वहीं फिलीपींस में कुल मामलों की संख्या 1,372,232 है. जबकि दक्षिण पूर्व एशियाई देश की आबादी लगभग 11 करोड़ है.
इसे भी पढ़ेंः