सिंगापुर: फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के भयानक होने की चेतावनी देते हुए अपने देश के उन लोगों को गिरफ्तार करने की धमकी दी है जो वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं. राष्ट्रपति रॉड्रिगो ने कहा कि ऐसे लोग भारत या अमेरिका जा सकते हैं.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे गलत मत समझिए. देश एक राष्ट्रीय आपातकाल का सामना कर रहा है. वायरस को रोकने के लिए हमें अपने प्रयासों को तीन गुना करना होगा. अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते तो आपको गिरफ्तार करवाना होगा. हम पहले ही मुसीबत का सामना कर रहे हैं और आप बोझ और बढ़ा रहे हैं."


फिलीपींस राष्ट्रपति ने आगे कहा, "मुझे मजबूर न करें. मैं ऐसा करने की ताकत रखता हूं. ऐसा करना कोई भी पसंद नहीं करेगा. लेकिन अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते हैं तो फिर फिलीपींस छोड़ दें. आप भारत जा सकते हैं या अमेरिका. अगर आप यहां रहते हैं तो वायरस फैला सकते हैं. इसलिए आपसे आग्रह है कि सभी वैक्सीन लगवाएं."


फिलीपींस दक्षिण पूर्व एशिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देशों में से एक है. जहां 13 लाख से अधिक कोरोना मामले आ चुके हैं और 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हर दिन करीब तीन हजार मामले बढ़ रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यहां आधे से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हैं. उनकों लगता है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है.


ये भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: फिलिपींस में लॉकडाउन का पालन ना करने वालों को गोली मारने के आदेश


भारत समेत 30 देशों के यात्री नहीं कर सकेंगे फिलीपींस का सफर, 31 जनवरी तक विस्तार किया बैन