एक्सप्लोरर
Advertisement
न्यूजीलैंड में 4 लाख रुपए में बिका सिर्फ चार पत्तियों वाला पौधा, जानें इसमें क्या खास है
न्यूजीलैंड में सिर्फ एक छोटे से पौधे को खरीदने के लिए चार लाख रुपये की बोली लगाई गई है.
अगर आपके पास अभी चार लाख रुपये हो तो आप क्या करना चाहेंगे? आप नई कार ले सकते हैं, गहने खरीद सकते हैं या इतने पैसों में विदेश यात्रा कर सकते हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कोई चार लाख रुपये में सिर्फ चार पत्तियों वाला एक छोटा सा पौधा भी खरीद सकता है. न्यूजीलैंड में दुर्लभ पीले पत्तियों वाले एक पौधे की कीमत 4 लाख रुपये है.
दुनिया के बहुत कम जगहों पर पाया जाने वाला पौधा रफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा (Rhaphidophora Tetrasperma) है, जिसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा (Philodendron Minima) के रूप में भी जाना जाता है. इसकी खास बात यह है कि चार पत्तों में प्रत्येक का रंग पीले में परिवर्तित होता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस पौधे को खरीदने के लिए न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी बिजनेस साइट ट्रेड मी पर लोगों ने जमकर बोली लगाई. आखिरकार न्यूजीलैंड के एक विजेता ने इस पौधे को चार लाख रुपए (8,150 डॉलर) में खरीदा.
टेड्र मी की साइट पर लिखा हुआ था, ‘इस पौधे में वर्तमान में हर पत्ती पर चटक पीले रंग की पत्तियों के साथ 4 पत्तियां हैं. हरे रंग की पत्तियां पौधों को प्रकाश संश्लेषण की सुविधा देती हैं. वहीं कम हरी या हल्की पीली पत्तियां उन्हें बढ़ने के लिए आवश्यक शक्कर का उत्पादन करती है." पूरी तरह से हरे रंग के तने पर कुछ परिवर्तनशील पत्तियां इस बात की गारंटी नहीं देती हैं कि भविष्य में ये कितनी तेजी से और किस तरह से बढ़ेगी.
नाम ना बताने वाले खरीददार ने रेडियो न्यूजीलैंड को यह बताया, इस पौधे को ट्रॉपिकल पैराडाइज के लिए खरीदा गया है. तीन लोगों का एक ग्रुप है जो ट्रॉपिकल पैराडाइज का निर्माण कर रहा है. जहां पक्षी होंगे, तितली होंगे और बीच में एक रेस्तरां होगा. हमलोग दुनिया के सबसे अच्छे पौधों का संग्रह चाहते हैं. इस तरह की सुविधा न्यूजीलैंड में अपने आप में अनोखा होगा. शायद दुनिया में भी यह अजूबा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion