नई दिल्ली: अमेरिका में सत्ता संभालने के बाद प्रमुख विश्व नेताओं से संपर्क साध रहे राष्ट्रपति जोसफ आर बाइडन ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. दोनों नेताओं के बीच हुई फोन वार्ता में जहां द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर बात बात हुई, वहीं अनेक क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दे भी चर्चा में शामिल रहे.
प्रधानमंद्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को गर्मजोशी से बधाई देते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं जताईं. साथ ही उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की. सरकारी बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने काफी देर तक क्षेत्रीय घटनाक्रमों और व्यापक भू-राजनैतिक सन्दर्भों पर बात की.
दोनों नेता इस बात पर भी एक राय थे कि भारत और अमेरिका की दोस्ती लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा संकल्प और समान रणनीतिक हितों पर आधारित है. राष्ट्रपति बाइडन और पीएम मोदी ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में एक मुक्त और नियम आधारित व्यवस्था बनाने के लिए समान विचार वाले मुल्कों को शामिल करने का भी संकल्प जताया. गौरतलब है कि हिन्द प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती दादागिरी को चुनौती देने के लिए भारत-अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने क्वाड समूह का गठन किया है.
दोनों नेताओं के बीच फोन वार्ता में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
ये चौकड़ी जहां दक्षिण चीन सागर समेत हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री आवाजाही की स्वतंत्रता पर जोर दे रही है, वहीं एक सुरक्षा प्रदाता समूह के तौर पर भी सक्रिय है. अमेरिकी चुनाव में जो बाइडन की जीत के बाद हुए दूसरे फोन संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सपत्नीक भारत आने का न्यौता दिया. हालांकि, अभी तय नहीं है कि राष्ट्रपति बाइडन का भारत दौरा कब होगा.
माना जा रहा है कि दोनों पक्ष आपसी सुविधा को देखते हुए तारीख का एलान करेंगे. फोन संवाद में पीएम मोदी ने पैरिस जलवायु परिवर्तन समझौते में अमेरिका की वापसी का स्वागत किया. राष्ट्रपति बाइडन की अगुवाई में बुलाई गई अंतरराष्ट्रीय बैठक में भी शरीक होने का भरोसा जताया. इस दौरान उन्होंने अक्षय ऊर्जा के लिए भारत की तरफ से रखे गए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों का भी जिक्र किया.
विजय माल्या को कोर्ट से मिली थोड़ी राहत, खर्चे के लिए पैसा निकालने की इजाजत
म्यांमार की सैन्य सरकार ने लगाया कर्फ्यू, पांच लोगों से ज्यादा इकट्ठा होने पर पाबंदी