हाल ही में ट्विटर पर नॉर्डिक देशों (डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड और आइसलैंड) की जेलों की तस्वीरें वायरल हुईं है. इन तस्वीरों को पहली नज़र में देखने से कोई आलीशान होटल लगता है लेकिन असल में ये जेल है. लोगों का मानना है कि ये जेल उनके घरों से बेहतर है. लोग अब इन जेलों की अपने घरों से तुलना करने लगे हैं. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों को पता चला कि यहां के कैदियों को हर सुख-सुविधाएं दी जा रही हैं.
'Darrel Owens' नाम के ट्विटर यूजर ने सबसे पहले इन आलीशान जेलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नॉर्डिक देशों की जेल की कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने कैप्शन लिखा, "जेल की ये तस्वीरें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के 2.2 लाख रुपये प्रति महीने के किराए वाले अपार्टमेंट जैसे नजर आ रहे हैं." इसके बाद उन्होंने स्वीडन और अमेरिका की जेल की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा, "इमेजिन कीजिए कि ऐसी जेलों का वातावरण कैसा होगा." बता दें कि इन जेलों में हर तरीके की सुख-सुविधाएं पहले से मौजूद हैं.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
'Darrel Owens' के इस ट्वीट को कुछ ही घंटे में 4400 से अधिक बार रिट्वीट किया गया. देखते ही देखते ये तस्वीरें बहुत तेज से वायरल होने लगी हैं. वहीं, लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कई लोग अपने घरों की तुलना इन जेलों से कर रहे हैं. उनका मानना है कि इन जेलों में वो सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं जो उनके घरों में भी नहीं है. वहीं, कुछ लोग खासी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. उनके अनुसार, हर अपराधी इस जेल में आना चाहेगा. ऐसे में अपराध और बढ़ जाएगा. ऐसी जेलों को जल्द बंद कर देना चाहिए.
स्कूली छात्रों ने भी दिया रिएक्शन
स्कूली छात्रों ने भी इसपर ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि उनके हॉस्टल का कमरा भी इतना अच्छा नहीं है. वहीं, कुछ लोगों ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "अब हम नॉर्वे जाने की तैयारी कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें :-
Farmers Protest: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें
सोमवार को अनशन पर 'अन्नदाता', आंदोलन तेज़ करने की किसानों की कवायद, केजरीवाल भी रहेंगे भूख हड़ताल