मलेशिया में कंगाल पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान जब्त, भूखे-प्यासे दो दिनों तक जमीन पर सोने को मजबूर हुए यात्री
पाकिस्तान एयरलाइंस विमान को जब्त किए जाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्री किसी तरह इस्लामाबाद पहुंचे हैं.इस्लामाबाद एयरपोर्ट के प्रबंधन की तरफ से ना ही उन यात्रियों को मीडिया से बात करने दी गई और ना ही उनका वीडियो लेने दिया गया.
![मलेशिया में कंगाल पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान जब्त, भूखे-प्यासे दो दिनों तक जमीन पर सोने को मजबूर हुए यात्री PIA provided no food accommodation after plane seized in Malaysia, say frustrated passengers मलेशिया में कंगाल पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान जब्त, भूखे-प्यासे दो दिनों तक जमीन पर सोने को मजबूर हुए यात्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19212645/PIA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मलेशिया में तीन दिन पहले कंगाली की दौर से गुजर रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के यात्री विमान को जब्त किया गया. इसके बाद वहां से किसी तरह पाकिस्तान पहुंचे यात्रियों ने जो दर्द बयां किया है वह हैरान करने वाला है. कुआलालंपुर में पाकिस्तानी एयरलाइंस के यात्री विमान को जब्त करने के बाद यात्रियों को जबरदस्ती नीचे उतार दिया गया. उसके बाद ना उन यात्रियों के खाने-पीने और ना ही वहां पर उनके रहने की कोई व्यवस्था की गई थी.
उन पाकिस्तानी यात्रियों को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर दो दिन फर्श पर ही सोकर गुजारना पड़ा. किसी तरह अब वे यात्री पाकिस्तान स्थित अपने घर पहुंचे हैं. उन सभी का आरोप है कि मलेशिया में विमान से उतारे जाने के बाद ना ही वहां के पकिस्तानी दूतावास के स्टाफ से कोई मदद मिली और ना ही पाकिस्तानी एयरलाइंस ने उनकी किसी तरह की कोई मदद की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी विमान को जब्त किए जाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्री इस्लामाबाद पहुंचे हैं. वापस आने के बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट के प्रबंधन की तरफ से ना ही उन यात्रियों को मीडिया से बात करने दी गई और ना ही उनका वीडियो लेने दिया गया. कुआलालंपुर एयरपोर्ट से 118 यात्री दुबई के रास्ते इस्लामाबाद पहुंचे जबकि 54 यात्री दोहा के रास्ते पाकिस्तान आए.
गौरतलब है कि लीज पर कंगाल पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस को दिए गए विमान का भुगतान नहीं करने के चलते मलेशिया कोर्ट की तरफ से विमान वापस लेने के आदेश का आदेश दिया गया गया था. इसके बाद बोईंग-777 विमान को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साल 2015 में एक वियतनाम की कंपनी से बोईंग-777 समेत दो विमान को लीज पर लिया था. इस पाकिस्तानी विमान को उस वक्त सीज किया गया जब उसमें पहले से ही यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें: पैसे नहीं चुकाने पर कंगाल पाकिस्तान को 'दोस्त' मलेशिया ने दिया झटका, विमान जब्त कर यात्रियों को उतारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)