क्या आप जानते हैं 1960 की दहाई में दुनिया के सबसे लंबे मार्ग पर बस यात्रा की शुरुआत हुई थी? इन दिनों सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें बस का नाम, यात्रा मार्ग के साथ ही टिकट को देखा जा सकता है.
वायरल हो रही तस्वीर तस्वीर में लंदन के विक्टोरिया कोच स्टेशन पर यात्रियों को बस में सवार होते देखा जा सकता है. ‘अलबर्ट’ नाम की डबल डेकर बस सेवा के टिकट पर भाड़े के साथ यात्रियों को मिलनेवाली सुविधाओं का जिक्र है. ये बस कोलकाता से लंदन तक कई देशों की यात्रा के दौरान मुसाफिरों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती थी.
पुरानी यादों की तस्वीर वायरल
उस वक्त कोलकाता और लंदन के बीच का एक यात्री का किराया 7 हजार 889 रुपये था. किराए में बस का भाड़ा, खाना, नाश्ता और रास्ते के होटलों में रुकने की सुविधा शामिल रहती थी. इसके अलावा बस अपने यात्रियों को घर जैसी सुविधा देने का भी ख्याल रखती थी. बस में सैलून, किताबों को पढ़ने की जगह और बाहर का नजारा देखने के लिए एक खास बालकनी भी दे रखी थी. बस का दावा ही था कि घर जैसी इतनी आरामदायक यात्रा आपको कहीं नहीं मिलेगी.
डबल डेकर 'अलबर्ट' बस की यात्रा वृतांत
भारत में बस दिल्ली, आगरा और बनारस तक का सफर करते हुए कोलकाता पहुंचती थी. अलबर्ट ने पहली यात्रा सिडनी के जनरल पोस्ट ऑफिस से 8 अक्टूबर 1968 को शुरू की. उसके बाद 17 फरवरी 1969 को 132 दिन का सफर कर लंदन पहुंची. अलबर्ट के लिए चीजें उस वक्त और बेहतर साबित हुईं जब बस ने 1976 तक सिडनी-लंदन का 14 अतिरिक्त सफर पूरा किया.
दिल्ली में शुरू हुआ प्लाज्मा बैंक, कैसे करेंगे काम और कौन कर सकता है दान, जानें
वंदे भारत अभियान के जरिए अब तक 4.75 लाख भारतीय विदेश से लौटे : विदेश मंत्रालय