Passenger Fly Plane: अमेरिका में विमान में अचानक खराब हुई पायलट की तबीयत, पैसेंजर ने कराई लैंडिंग
America: अमेरिका में एक विमान उड़ाते वक्त पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद विमान में बैठे एक पैसेंजर ने विमान उड़ाया और लैंडिंग कराई.
Plane Accident In America: अमेरिका में एक विमान उड़ाते वक्त पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद विमान में बैठे एक पैसेंजर ने विमान उड़ाया. द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक छोटे विमान के पायलट की अचानक तबीयत खराब हो गई. पायलट विमान को उड़ाने का हालत में नहीं था जिसके बाद विमान में सवार एक यात्री ने विमान को उड़ाना शुरू कर दिया.
हालांकि विमान अमेरिका के मैसाचुसेट्स में एक द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लेकिन अच्छी बात यह हुई कि विमान में सवार सभी लोगों की जान बच गई. बाद विमान में सवार पायलट और अन्य व्यक्ति को बोस्टन अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
टिसबरी में मार्था वाइनयार्ड हवाई अड्डे के पास हुई थी घटना
यह घटना शनिवार 15 जुलाई को दोपहर में मैसाचुसेट्स के वेस्ट टिसबरी में मार्था वाइनयार्ड हवाई अड्डे के पास हुई. राज्य पुलिस द्वारा द पोस्ट को दी गई जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान विमान की रनवे के बाहर मुश्किलों परिस्थितियों में लैंडिंग करवाई गई जिससे विमान का बायां विंग आधा टूट गया. हालांकि अभी तक अधिकारियों ने विमान में सवार पायलट और किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं बताया. अधिकारियों ने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है.
अस्पताल में कराया भर्ता
विमान की क्रैश लैडिंग के बाद प्लेन उड़ाने वाले व्यक्ति और पायलट को अस्पताल में भर्ती किया कराया गया. पायलट की हालत काफी खराब बताई जा रही है. विमान में पायलट और विमान उड़ाने वाले व्यक्ति के अलावा प्लेन में एक महिला पैसेंजर भी सवार थी जिसे ज्यादा चोट नहीं आई थी. महिला का लोकल हॉस्पिटल में चेकअप करवाया गया और बाद में उसे घर भेज दिया गया.
पायलट और विमान उड़ाने वाला पैसेंजर दोनों ही अमेरिका केकनेक्टिकट के निवासी बताए जा रहे हैं.
हादसे की जांच जारी
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और फेड्रल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन दोनों हादसे की जांच में जुट गए हैं. विमान को हवाई अड्डे पर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और दुर्घटनास्थल को भी साफ कर दिया गया है.